पुलिस ने बरामद की 5 चोरी की मोटरसाइकिलें
भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल. प्रतापनगर थाना क्षेत्र से चोरी हुई पैशन प्रो मोटरसाइकिल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने आरोपी सांवरलाल माली निवासी कांवलियास, थाना गुलाबपुरा को गिरफ्तार कर चोरी की गई पैशन प्रो समेत कुल पांच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन चोरी विरोधी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पारस जैन और वृत्ताधिकारी शहर मनीष बडगुर्जर के सुपरविजन में गठित टीम ने कार्रवाई की।
प्रकरण 23 सितंबर को सामने आया था, जब आदर्शनगर निवासी प्रमोद कुमार की पैशन प्रो मोटरसाइकिल घर के सामने से चोरी हो गई थी। मामले में प्रतापनगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ाई और तकनीकी व आसूचना के आधार पर आरोपी को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है। उस पर जयपुर, रायला, गुलाबपुरा और प्रतापनगर थानों में वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं।


