पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में गुंडागर्दी थमती नजर नहीं आ रही है। कभी चाकूबाजी,कभी चेन स्नैचिंग तो कभी सरेआम मारपीट की घटनाए अब आम बात हो गई है। ताजा वारदात शनिवार रात को पांसल चौराहा शराब ठेके के पास हुई, जहां एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर सरेआम एक युवक पर लात-घुसे चलाये। गुंडागर्दी की इस घटना से क्षेत्रीय लोग सहमे हुए है। वहीं मारपीट की यह वारदात वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई।
*सीसीटीवी में घटना कैद होने के बाद भी आखिर पुलिस क्यों नहीं कर रही मुकदमा दर्ज ??*
पुलिस का कहना है कि पीडित की रिपोर्ट मिली है, जिसमें उसने थाने के हिस्ट्रीशीटर प्रकाश ओर उसके साथियों द्वारा मारपीट करना बताया है, जिसे परिवाद में रखा गया है। जांच के बाद आगे कार्यवाही की जायेगी पर ताज्जुब की बात यह है कि जब घटना का सीसीटीवी है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह एक युवक को पीटा जा रहा है,फिर भी पुलिस आखिर क्यों दर्ज नहीं कर रही मुकदमा??
पीड़ित लेबर कॉलोनी निवासी रतन लाल पुत्र संजय सुवालका ने बताया कि तीन चार दिन पहले पांसल चौराहा शराब ठेके के पास कोई झगड़ा हुआ था। इस घटना को लेकर पुलिस ने परिवादी से जानकारी ली। उसने जो देखा वह पुलिस को बता दिया। इसी बात को लेकर शनिवार की रात जब वह पार्सल लेने पांसल चौराहा स्थित शराब ठेके के पास रेस्टोरेंट पर गया, इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर प्रकाश व उसके साथी वहां आ धमके और उसके साथ मारपीट करने लगे । ये लोग काफी देर तक मारपीट करते रहे। इसके बाद उन लोगो ने उसे कही दूसरी जगह ले जाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं गया। मारपीट से परिवादी रतन की आंख के पास व शरीर के विभिन्न जगहों पर चोटें आईं।
उधर, दूसरी और सरेआम गुंडागर्दी की यह घटना वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में भी कैद हो गई। रतन ने बताया कि उसने मारपीट को लेकर प्रकाश सहित अन्य के खिलाफ प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी है। वहीं दूसरी और प्रताप नगर पुलिस का कहना है कि रतन की रिपोर्ट मिली है, जिसे परिवाद में रखा गया है।
*लगातार हो रही वारदातें, दहशत में है आमजन*
पटरी पार के प्रताप नगर थाना इलाके में एक के बाद एक लगातार वारदातें हो रही है। पिछले दिनों लेबर कॉलोनी में चाकूबाजी की घटना हुई। इसके बाद चित्तौडग़ढ़ रोड़ ओवरब्रिज के पास शराब ठेके के नजदीक शहर से कमला विहार दुपहिया वाहन से जा रहे दंपती को दो लुटेरों ने शिकार बनाया। ये लुटेरे दुपहिया वाहन पर बैठी महिला के गले से ढाई तोला सोने की चेन झपट ले गये। छीनाझपटी में महिला वाहन से गिरकर चोटिल भी हो गई। इन दो वारदातों की अभी जांच भी नहीं हो पाई कि बीती रात पांसल चौराहे पर हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक और वारदात को अंजाम दे डाला।