पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । प्रताप नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन थानों में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर राहुल उर्फ मुरली कुमावत को गिरफ्तार किया है । जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा अपराधियों और वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रतापनगर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन थानों में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर राहुल उर्फ मुरली कुमावत को गिरफ्तार किया है।
इन मामलों में था वांछित:
पकड़ा गया आरोपी राहुल उर्फ मुरली कुमावत (35), निवासी रूपाहेली खुर्द (रायला), वर्तमान में बापूनगर (प्रतापनगर) का रहने वाला है। वह प्रतापनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर (HS) है और लंबे समय से फरार चल रहा था। इसके खिलाफ थाना सुभाषनगर व मांडल में स्थाई वारंट लंबित थे। थाना रायला में गिरफ्तारी वारंट में तलाश जारी थी।
पुलिस टीम और कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन और वृत्ताधिकारी (शहर) सज्जन सिंह के सुपरविजन में प्रतापनगर थानाधिकारी राजपाल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने खुफिया जानकारी (आसूचना) संकलित कर सटीक कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया।
टीम के मुख्य सदस्य
इस कार्रवाई में थानाधिकारी राजपाल सिंह, सहायक उपनिरीक्षक (ASI) चिराग अली, कांस्टेबल धीरज शर्मा (विशेष योगदान), सुरेश विश्नोई (विशेष योगदान), राजेंद्र, महेंद्र और मगाराम शामिल रहे।


