पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । प्रदेश में मकर संक्रांति आते ही पतंगबाज पतंग लेकर एक दूसरे की पतंग काटने के लिए अपने-अपने घरों की छतो पर नजर आने लगे हैं लेकिन यह पतंगबाज एक दूसरे की पतंग काटने के लिए चाईनीज मांझे का प्रयोग कर रहे हैं इसकी वजह से अभी तक कई हादसे हो चुके हैं,कई जनों की जान खतरे में आ चुकी है, लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी लोग इस खतरनाक मांझे का उपयोग कर रहे हैं। जिसके चलते रविवार को चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक बाईक सवार का गला कट गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे महात्मा गाँधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है ,इस हादसे में घायल के गले पर 7 से 8 टांके आए है। हालांकि चाइनीज मांझा को मार्केट में बेचने पर प्रतिबंध लगा हुआ है फिर भी यह चाइनीज मांझे आराम से बाजार में बिक रहे हैं, इस बारे में लोगों को और भी जागरूक होने की जरुरत है अगर आप लोग मार्केट में इन मांझों को खरीदेंगे ही नहीं, तो चीन अपने आप इन्हें भेजना बंद कर देगा।
जानकारी के अनुसार बाबू लाल पिता तेज मल खटीक जो की बड़लियास का निवासी है, बाबू लाल अपने किसी कार्य से बाईक से जा रहा था इसी दौरान रामस्नेही अस्पताल के बाहर से निकल ही रहा था तभी अचानक उड़ रही पतंग के चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया,जिससे उसके गले में गहरा घाव हो गया,घायल को वहा से निकल रहे राहगीरों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया,जहा घायल की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा वार्ड से डायरेक्ट ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया,जहा घायल के गले का ऑपरेशन किया गया ।