हरसौर/स्मार्ट हलचल/शुक्रवार को कस्बे के आदर्श नगर चौराहा स्थित ख्वाजा गरीब नवाज मस्जिद में रमजान के दूसरे जुम्मे की नमाज अदा की गई। नमाज में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फिलिस्तीन में अमन-चैन की दुआ मांगी। इमाम जावेद रजा ने बताया कि फिलिस्तीन इस समय बड़ी मुश्किल हालात से गुजर रहा हैं। उनकी अपील पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 11500 रुपये आर्थिक सहायता एकत्रित की। इसके अलावा बागोट की सुन्नी जामा मस्जिद में भी मौलाना अब्दुल कयूम कादरी की अगुवाई में नमाज अदा की गई। कादरी ने कहा कि रमजान के माह में अगर तुम एक रुपया खर्च करोगे तो अल्लाह ताला तुम्हे 70 रुपये देगा। इसलिए गरीबों की मदद करों। सुन्नी जामा मस्जिद में मौलाना उस्मान फैजानी ने अपने बयान में फिलिस्तीन के लिए दुआ की तथा मदद के लिए 12 हजार 500 रुपए एकत्रित किए। गुलाम ए ख्वाजा अब्दुल अजीज देशवाली द्वारा इफ्तार पार्टी का भी आयोजन किया गया।













