जे पी शर्मा
बनेड़ा – अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ शाखा के तत्वावधान में प्रबोधको ने पुरानी सेवा गणना करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । प्रबोधक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश चन्द्र सुथार एवं जिला मंत्री ललित तिवाड़ी के नेतृत्व में प्रबोधको ने शुक्रवार को एसडीएम श्रीकांत व्यास को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम सोपे अपने ज्ञापन में बताया कि प्रबोधको ने पूर्व में पेराटीचर शिक्षा सहयोगी शिक्षा कर्मी के रूप में सेवाएं दी है। जिसकी गणना को भी सेवा अवधि में जोड़ने की मांग कि है। इस दौरान महावीर वैष्णव भवानी सिंह देबीलाल खारोल सहित अन्य जने उपस्थित थे ।


