राजेश कोठारी
करेड़ा। कस्बे में लगे सरकारी विधुत पोल लम्बे समय से प्रचार प्रसार का माध्यम बना हुआ है जहां हर कोई फलैगस लगा रहे हैं जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं है तो ये फ्लेक्स जानलेवा भी साबित हो रहें हैं।
जानकारी के अनुसार कस्बे सहित मार्गों पर सरकारी पोल लगे हैं जिस पर लम्बे समय से बिना स्वीकृति के हर कोई अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए फ्लेक्स लगा रहे हैं ये फ्लेक्स आमजन के लिए जानलेवा भी साबित हो रहे हैं जो कभी भी गिर सकते हैं।। वहीं सबसे अहम सवाल यह है कि आखिर फ्लेक्स लगाने वाले स्वीकृति कहां से लाये अगर इनके पास स्वीकृति नहीं है तो अधिकारी कार्यवाही करने से क्यों डर रहे हैं।
इनका कहना
मेरी जानकारी में नहीं है आप बता रहे हो तो पता करवाकर विधुत पोल से सभी तरह के फ्लेक्स हटाये जायेंगे।
नरेश टेलर
सहायक अभियंता, करेड़ा