पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा के तत्वावधान में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और दमनकारी कार्यशैली के विरुद्ध जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन कर जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस जन मुखर्जी उद्यान में एकत्रित हुऐ और रेली के रूप में भाजपा सरकार हाय – हाय, एवं सरकार विरोधी नारे लगाते हुऐ जिला कलेक्ट्रेट पहुँचे। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह जनविरोधी मानसिकता से ग्रस्त है। भाजपा का शासन जमीनी स्तर पर असफल हो चुका है, हर मोर्चे पर विफलता और प्रशासनिक अराजकता का माहौल बन गया है। सरकार सत्ता के मद में चूर होकर आमजन के साथ दोगला व्यवहार कर रही है, राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है और जनता की आवाज़ को दबाने में जुटी हुई है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन वाली यह ” अकर्मण्य सरकार” है, जो विकास और जनसेवा के कार्यों को छोड़कर केवल झूठे वादों, दिखावटी इवेंट्स और प्रचार प्रसार में व्यस्त है। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसान और मजदूरों की समस्याएं चरम पर हैं लेकिन भाजपा सरकार के मंत्री और नेता जनता के दुःख-दर्द से पूरी तरह बेपरवाह होकर “जनता त्रस्त – सरकार मस्त” की नीति पर चल रही हैं।भाजपा शासन में आम आदमी की आवाज़ दबाने का सुनियोजित षड्यंत्र चल रहा है। सत्ता के संरक्षण में अराजक तत्व खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। महंगाई और बेरोजगारी पर सवाल उठाने वालों पर झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं। आज प्रदेश की जनता सरकार से जवाब मांग रही है और आने वाले समय में इस जनविरोधी सरकार को जनता माफ नहीं करेगी। समय रहते सरकार ने अपनी नीतियों में बदलाव नहीं किया तो जनता के समर्थन के लिये कांग्रेस सड़क पर उतरकर सरकार से जवाब मांगेगी। कांग्रेस प्रवक्ता चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र पारीक, पूर्व सभापति मधु जाजू, मंजू पोखरना, किसान कांग्रेस के राजेश चौधरी, मनोज पालीवाल, सेवादल उपाध्यक्ष कुन्दन शर्मा सहित कई कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि भारी संख्या में उपस्थित रहे।