Homeभीलवाड़ाप्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन कैंप में लगातार सर्वर डाउन से नहीं हो...

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन कैंप में लगातार सर्वर डाउन से नहीं हो पा रहे रजिस्ट्रेशन

भीलवाड़ा/लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में रजिस्ट्रेशन हेतु दो दिवसीय शिविर का आयोजन हरीशेवा धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है, लेकिन आज दुसरे दिन लगातार सर्वर डाउन के चलते रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने से यहां पहुंचे लोगों में निराशा है और कई बिना रजिस्ट्रेशन के भी लोट रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आने वाले छोटे व्यवसाइयों का रजिस्ट्रेशन किया जाना है। इसके बाद प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से मिलने वाले लाभों की जानकारी भी दी जानी है। वहीं रजिस्ट्रेशन का समय प्रातः 8 से 11 एवं सांय 6 से 8 बजे का है।
*इनको मिलना है, योजना का लाभ*
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अनुसार बढई, लुहार, सुनार, धोबी, नाई, गुड़िया खिलौने बनाने वाले, चटाई, झाड़ू बनाने वाले, मूर्तिकार, राजमिस्त्री, मोची, कुम्हार, धोबी, दर्जी, माला बनाने वाले, इत्यादि 18 प्रकार के कारीगर या शिल्पकार इस शिविर का लाभ देना हैं।
*रजिस्ट्रेशन के बाद ये होगा….*
योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड व्यक्ति को 5 दिन का सामान्य एवम 15 दिन का एडवांस प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण के बदले प्रतिदिन 500 रुपए का भुगतान भी मिलेगा। योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित व्यक्ति को पेशे के लिए आवश्यक टूलकिट औजार के लिए 15000 रुपए अनुदान भी मिलेगा। इस प्रकार पहले चरण में इस योजना के अंतर्गत कुल 25 हजार की राशि और प्रशिक्षण मिल सकेगा। अपने व्यवसाय हेतु 18 माह हेतु 1 लाख का ऋण भी मात्र 5% ब्याज पर मिल सकेगा ओर यह 1 लाख का चुकता होने पर 30 माह हेतु 2 लाख का ऋण भी 5% ब्याज पर मिल सकेगा। इस योजना के अंतर्गत व्यवसाई के उत्पाद भी सरकार अपने प्लेटफार्म पर विक्रय हेतु प्रदर्शित करेगी। यूपीआई के माध्यम से उत्पाद का भुगतान प्राप्त करने पर 1 रुपया हर भुगतान पर मिलेगा। रजिस्ट्रेशन हेतु 18 वर्ष से अधिक आयु के महिला अथवा पुरुष के आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर की आवश्यक है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES