Homeराजस्थानकोटा-बूंदीकोटा रेंज प्रभारी डॉ. बी. एल. मीना अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, यातायात, राजस्थान...

कोटा रेंज प्रभारी डॉ. बी. एल. मीना अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, यातायात, राजस्थान जयपुर ने जिला बून्दी का किया प्री वार्षिक निरीक्षण

निरीक्षण के दोरान किया अपराध गोष्टी का आयोजन दिये आवश्यक दिशानिर्देश ।

बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की कोटा रेंज प्रभारी डॉ. बी.एल. मीना अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, यातायात, राजस्थान जयपुर जिले के प्री वार्षिक निरीक्षण हेतु एक दिवसीय दौरे पर बून्दी आगमन पर जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी श्री राजेन्द्र कुमार मीणा ने आगवानी की । तत्पश्यात कार्यालय हाजा मे गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मान किया गया । उक्त निरिक्षण मे श्रीमती उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी व श्री जसवीर मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसधान सेल बून्दी, श्रीमती अदिति चोधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसधान सेल बून्दी व जिले के समस्त वृताधिकारीगण सहित थानाधिकारीगण मोजुद रहे । श्रीमान द्वारा कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी मे जिले के समस्त वृताधिकारीगण की अपराध गोष्टी ली जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी श्री राजेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जिले की कानून व्यवस्था के बारे में उन्हें अवगत कराया। श्रीमान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम, वांछित फरार अपराधियो की अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने, गुमशुदगी मे दस्तयाबी हेतु योजनाबद्ध प्रयास करना, पुराने लम्बित प्रकरणो मे वांछित फरार अपराधियो को अधिक से अधिक गिरफ्तार करने, प्रो एक्टिव पुलिसिंग, व साइबर से जुडे अपराधो की व महिलाओ व बालिकाओ से सम्बन्धित अपराधो की रोकथाम, सड़क सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु प्रभावी रणनीति के सन्दर्भ मे विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिये ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES