Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दमुख्यमंत्री के बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में राजस्थान नर्सेज़ यूनियन ने लिया...

मुख्यमंत्री के बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में राजस्थान नर्सेज़ यूनियन ने लिया भाग

उदयपुर।स्मार्ट हलचल/राजस्थान नर्सेज यूनियन उदयपुर के जिलाध्यक्ष हितेश लबाना ,सचिव गुलाम नबी एव उपाध्यक्ष योगेश उपाध्याय ने प्रदेश लेवल पर मज़बूती से पक्ष रखने की पैरवी ।
इस बैठक मे राजस्थान नर्सेज़ यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष व राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक देवाराम चौधरी एवं टीम ने भाग लिया और राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के समक्ष नर्सेज की ज्वलंत समस्याओं को रखा।सचिव ग़ुलाम नबी ने बताया कि नर्सेज को अतिआवश्यक दवा लिखने का अधिकार देने,नर्सिंग निदेशालय की स्थापना करने,केंद्र के समान वेतन करने, संविदा सेवा से नियमित हुए नर्सेज को नोशनल लाभ देते हुए 9,18,27का लाभ देने,प्रोबेशन से में पूर्ण वेतन देने ,वेतन विसंगति दूर करते हुए खेमराज कमेटी की रिपोर्ट लागू करने , पुरानी पेंशन योजना यथावत लागू रखते हुए असमंजस्य की स्थिति स्पष्ट करने,समयबद्ध डीपीसी करने ,नर्सेज को हार्ड ड्यूटी अलाउंस देने,स्टूडेंट नर्सेज को समानजनक स्टाई फण्ड देने,ग्रेजुएट नर्सेज 3 प्रतिशत पोस्टग्रेजुएट 5 प्रतिशत अतिरिक्त इंक्रीमेंट देने,जनरल नर्सिंग सेंटर एव नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य को डीडीओ पावर देने,प्रक्रियाधीन नर्सेज भर्ती पद बढ़ाते हुए जल्द पुर्ण करने,अस्थायी नर्सेज(यूटीबी) का समय पर एक्सटेंशन करने , संविदा चिकित्सा कर्मियों (ठेका कर्मी)को संविदा रूल्स में शामिल करने जेसी मांगो का मांगपत्र मुख्यमंत्री एव मुख्य सचिव को सौपा ।उदयपुर के सभी आर एन यू के सभी सदस्यों देवाराम चौधरी का आभार व्यक्त किया और आगे भी नर्सेज हित कार्य करने की कामना की ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES