Homeसीकरमेड़ता रोड में आधा घंटा जमकर बरसे बादल, प्री मानसून की...

मेड़ता रोड में आधा घंटा जमकर बरसे बादल, प्री मानसून की पहली बरसात में खोली स्थानीय प्रशासन की पोल


मेड़ता रोड में आधा घंटा जमकर बरसे बादल,Pre monsoon exposes local administration


प्री मानसून की पहली बरसात में खोली स्थानीय प्रशासन की पोल,

मुख्य नाले जाम होने के कारण सड़कों पर बहने लगा पानी

मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल/मेड़ता रोड में शुक्रवार को बादल आधा घंटा जमकर बरसे, प्री मानसून की पहली बरसात ने ही मेड़ता रोड ग्राम पंचायत प्रशासन की पोल खोल कर रख दी। फ्री मानसून की पहली बरसात होने पर ही कस्बे के मुख्य नालो के जाम के कारण सड़कों पर भी पानी बहने लगा जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़क पर जल भराव होने के कारण दो पहिया वाहन चालकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं कई दिनों से नालों की सफाई नहीं होने के कारण नलों में पसरी गंदगी सड़कों पर बहने लगी। वहीं कस्बे में सड़कों पर बने गहरे गड्ढों में भी जल भराव होने के कारण कई दो पहिया वाहन चालक गिरकर छोटी भी हुए। प्री मानसून की पहली बरसात के कारण शहर में बिगड़ी हुई स्थिति को देखते हुए एक बार फिर कस्बे को नगर पालिका घोषित करने की मांग उठने लगी है। यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि मेड़ता रोड कस्बा जनसंख्या की दृष्टि से एक बहुत बड़ा कस्बा है तथा यहां पर चार थाने भी लगते हैं साथ ही साथ उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन भी मेड़ता रोड ही है। इतना ही नहीं पर्यटक की दृष्टि से देखें तो यहां पर ब्राह्मणी माता का मंदिर तथा जैन धर्म का पार्श्वनाथ तीर्थ स्थल भी मौजूद है जिसको मध्य नजर रखते हुए सरकार को शीघ्र मेड़ता रोड कस्बे को नगरपालिका घोषित कर देना चाहिए।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES