HomeHealth & Fitnessवैक्सिंग के बाद सावधानियों का ध्यान न रखने से कई समस्याएं,स्किन डैमेज...

वैक्सिंग के बाद सावधानियों का ध्यान न रखने से कई समस्याएं,स्किन डैमेज से बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल

Precautions To Take After Waxing: खूबसूरती बढ़ाने और स्किन पर मौजूद अन्चाहेह बालों से छुटकारा पाने के लिए लोग वैक्स कराते हैं। वैक्सिंग के बाद शरीर पर मौजूद अनचाहे बाल हट जाते हैं और आपकी स्किन सुंदर दिखती है। लेकिन वैक्सिंग के बाद अगर आप कुछ चीजों का ध्यान नहीं रखते हैं, तो इससे कई गंभीर परेशानियां भी हो सकती हैं। कई बार वैक्सिंग के बाद स्किन पर दानें, सूजन और लालपन की समस्या हो जाती है। ये समस्याएं कुछ लोगों में बहुत गंभीर भी हो सकती हैं। वैक्सिंग के बाद कुछ चीजों का ध्यान न रखने से आपको स्किन से जुड़ी कई परेशानियां हो सकती हैं। इंफ्लेमेशन की वजह से भी आपको वैक्सिंग के बाद कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं वैक्सिंग के बाद होने वाली परेशानियों से बचने के लिए किन सावधानियों का ध्यान रखें।

अनचाहे बाल पैरों और हाथों की खूबसूरती को कम कर देते हैं। वहीं इनकी सुंदरता में बनाए रखने के लिए महिलाएं वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। महिलाएं ब्यूटी पार्लर में जाकर वैक्सिंग करवाती हैं लेकिन ये काफी खर्चीला होता है। वहीं इस दौरान कई महिलाएं घर पर ही वैक्सिंग करती हैं लेकिन घर पर वैक्सिंग करने के दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए ताकि स्किन डैमेज न हो। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको इसी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। चलिए आपको बताते हैं किन बातों का रखना है ध्यान।

क्वालिटी का रखें ध्यान

वैक्सिंग करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि वैक्स की क्वालिटी अच्छी ही ताकि इसका इस्तेमाल करने से स्किन से जुड़ी कोई समस्या पैदा न हो। वहीं वैक्स की क्वालिटी का ध्यान रखने से स्किन डैमेज भी नही होती हैं।

पाउडर का करें इस्तेमाल

कई महिलाओं की स्किन सेंसिटिव होती हैं। वहीं गर्म वैक्सिंग को हाथ -पैरों पर लगाने से पहले आप पाउडर का इस्तेमाल करें, क्योंकि वैक्सिंग की वजह से स्किन डैमेज हो जाती है। पाउडर के यूज से त्वचा पर नमी नहीं रहती और वैक्सिंग के बाद किसी भी तरह परेशानी नहीं आती है।

अच्छी स्ट्रिप्स का यूज करना

अगर आप घर में वैक्सिंग करती हैं तो डिस्पोजेबल स्ट्रिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। कई बार महिलाएं एक ही स्ट्रिप्स का इस्तेमाल न करें। वहीं स्ट्रिप की जगह अगर आप जीन्स का कपड़ा का  इस्तेमाल करती हैं। लेकिन ऐसा करने से स्किन से जुड़ी समस्या शुरु हो सकती है।

वैक्सिंग के बाद नहाएं जरुर

वैक्सिंग करवाने से पहले नहाना जरुरी नहीं हैं लेकिन वैक्सिंग के बाद नहाना भी जरुरी हैं ताकि स्किन पर लगी वैक्स आराम से निकल जाए और कोई इंफेक्शन न हो। वैक्सिंग से पहले पैच टेस्ट करना जरुरी है

वैक्सिंग करने से पहले जहां बाल निकल जाते हैं तो वहीं कई वैक्सिंग के बाद और स्किन डैमेज हो सकती हैं। वहीं ऐसे में वैक्सिंग करवाने से पहले टेस्ट करवा लें।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES