👉👉- पीड़िता ने एसएसपी को सौंपा शिकायती पत्र…
सहारनपुर: स्मार्ट हलचल|थाना जनकपुरी क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है- अबशा पुत्री अब्दुल सलाम निवासी मोहल्ला शाहनूरजी थाना कुतुबशेर ने अपने पति काशिफ, ससुर आफताब, देवर आरिफ और जेठ अफजाल पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने और तीन तलाक देने का गंभीर आरोप लगाया है -अबशा का निकाह 2024 को बाजेशाह पीर थाना जनकपुरी निवासी काशिफ से हुआ था -इतना ही नहीं बताया जा रहा है शुरुआती दौर से ही ससुराल पक्ष मोटरसाइकिल की मांग करने लगा- मांग पूरी न होने पर गर्भवती अबशा को घर से निकाल दिया गया – 16 फरवरी को अबशा ने एक पुत्र को जन्म दिया जो छह दिन बाद ही चल बसा – लेकिन ससुराल पक्ष ने कोई खबर नहीं ली – आरोप यह भी 16 अक्टूबर को पति काशिफ अपने परिवार के साथ मायके पहुंचा, गाली-गलौज की और तलाक, तलाक, तलाक कहकर रिश्ता तोड़ भाग गया – पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है!!ll