3 बच्चों के सिर से उठा मां का साया, गर्भवती महिला की तबियत बिगड़ने से मौत
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले के सदर थाना क्षेत्र के पिपलादा गांव में एक गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हाजा कलासुआ ने बताया की उसकी पत्नी रेखा कलासुआ (30) गर्भवती है। उसके लास्ट महीना चल रहा था। गुरुवार रात करीब 10 बजे रेखा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसके सीने में दर्द, घबराहट की शिकायत होने लगी। वहीं, उल्टियां भी हुई। तबीयत बिगड़ने पर देर रात को उसे डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर आए, लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मां की मौत के साथ ही गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई। इसके बाद शव को डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखवाया गया। घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। जहां पुलिस की ओर से पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी। पति हाजा कलासुआ ने बताया की उनके 3 बच्चे पहले से है। जिसमें 2 बेटे और 1 बेटी है। तीनों बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया। जबकि पति हाजा गुजरात में मजदूरी का काम करता है।