Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़सतपुडा में आयोजित प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक...

सतपुडा में आयोजित प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक आक्या ने की शिरकत

ओम जैन

शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|विधानसभा क्षेत्र चित्तौडगढ़ के ग्राम सतपुडा में प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सांसद सी पी जोशी के मुख्य आतिथ्य व विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भूमि विकास बैंक चेयरमेन बद्री लाल जाट, भाजपा नेता कमलेश पुरोहित, कर्नल सिंह कांकरवा, पूर्व घोसुण्डा मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, लाला गुर्जर, जगदीश मेनारिया, रवि मेनारिया व देवी लाल गाडरी थेे।
आयोजक मण्डल के राजेन्द्र सिंह सतपुडा ने बताया की 15 नवम्बर से 21 नवम्बर तक आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में घोसुण्डा, मेडीखेडा, सुवानिया, लांगच, मांगरोल, सावा, सतपुडा, टोकरिया धनेत, सेगवा, चिकसी, सज्जनपुरा, चौबेजी का कंथारिया, सुखवाडा, होडा सहित कुल 32 टीमों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। फाईनल मेच लांगच व चिकसी के बीच खेला गया जिसमें लांगच विजेता रही। अतिथियों द्वारा विजेता व उपविजेता टीमो को ट्राफी सहित खिलाड़ियो को पारितोषिक प्रदान किए गये।
इस अवसर पर अमर लाल मेनारिया, देवीलाल मेनारिया, राजेन्द्र सिंह सतपुडा, मदन गिरी गोस्वामी, शंकर सिंह रावत, नारायण मेनारिया, रामलाल मेनारिया, नाना लाल, पिनु मेनारिया, मुकेश मेनारिया, लोकेश मेनारिया, गणपत सिंह, बलवंत सिंह, किशन जाट, देवराज सुथार, जमना लाल सुथार, जमेर मेनारिया, सुरेश जाट, आयोजक कमेटी सदस्य शंकर गिरी, लक्की मेनारिया, मुकेश मेनारिया सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व खेलप्रेमी ग्रामवासी उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES