Homeभीलवाड़ाप्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, मारपीट कर सरकारी स्कूल परिसर...

प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, मारपीट कर सरकारी स्कूल परिसर में फांसी पर लटकाया, कांस्या के एएसआई के निलंबन की माँग

बिजौलिया । प्रेम प्रसंग के चलते गुस्साए लड़की के परिजनों ने शुक्रवार को कांस्या में युवक को बंधक बना कर राजकीय विद्यालय परिसर में फंदे से लटका हत्या कर दी । तलाश करने पर युवक शर्ट के फंदे से स्कूल परिसर में स्थित नीम के पेड़ पर लटका मिला । जहां से उसे उतारकर परिजन क़स्बा स्थित अस्पताल लाए । जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित किया । मामले को लेकर गुस्साए ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा अस्पताल के बाहर हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है ।

IMG 20240720 WA0046

मृतक के चाचा विजयपाल ने बताया कि उनके भतीजे को परेशान कर हत्या की गई है , जब तक हत्यारों की गिरफ़्तारी नहीं होती शव को नहीं उठाएँगे । वही पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे । साथ ही ये भी जानकारी सामने निकल कर आई है कि लड़की और मृतक अभिषेक पड़ोसी हैl इसलिए बातचीत होती रहती थीl दोनों शादी शुदा हैंl कुछ माह पहले लड़की ने अभिषेक के साथ गले लगते हुए का फोटो खींचकर अपने पति और ससुराल को भेज दियाl जिससे लड़की के पति ने उसे छोड़ दियाl इस को लेकर समाज की मीटिंग हुईl मीटिंग में पंचों के फैसले से मामला शांत किया गयाl मामले से खुन्नस खाए लड़की के परिजनों ने मृतक के घर मे घुसकर मारपीट कीl स्कूल परिसर ले जाकर घटना को अंजाम दियाl युवती पहले से शादी सुदा बताई जा रही है । मामले को लेकर विधायक गोपाल खण्डेलवाल भी मौके पर पहुँचे , जिन्होंने मौके पर थानाधिकारी लोकपाल सिंह को मामले में सख़्त कार्यवाही करने एवं पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के निर्देश दिए । ग्रामवासीयो ने इस दौरान कांस्या चौकी प्रभारी नरेश शर्मा का भी विरोध दर्ज कराया और चोकी प्रभारी द्वारा ग्रामीणो से गाली ग़लोच करने पर निलंबित करने की माँग की है ।

पुलिस ने बताया कि कांस्या निवासी अभिषेक बंजारा (18) पिता बहादुर बंजारा कास्यां का शुक्रवार रात कास्या के सरकारी स्कूल में फंदे से लटका मिला । युवक के साथ शुक्रवार को महेन्द्र बंजारा, नेनी बंजारा कास्या और राधेश्याम बंजारा निवासी दानपुरा एवं एक अन्य महिला ने मारपीट कर उसे बंधक बनाया । गांव के सरकारी स्कूल परिसर में ले जाकर उसको फांसी के फंदे से लटका दिया । पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES