Homeराजस्थानअलवरअंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर ने नगर परिषद वार्ड संख्या 26 के उप चुनाव के मद्देनजर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नगर परिषद को मैदान की साफ सफाई, बैठक व्यवस्था, लाइट एंड साउंड, मंच, पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही पार्किंग ,लाइनिंग, एम्बुलेंस, फर्स्ट एड व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने नगर परिषद अधिकारी एवं आयुर्वेद विभागाध्यक्ष को समन्वय के साथ सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी डूंगरपुर को की गई व्यवस्थाओं का मौका मुआयना कर प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी के साथ ही सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी भी अनिवार्यतः मौजूद रहे। बैठक में जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए विभाग बार दिए गए दायित्वों की अब तक की गई तैयारी की समीक्षा की। बैठक में आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. विजय कुमार जोशी ने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम महिला सशक्तिकरण रखी गई है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के साथ ही ब्लॉक तथा सभी ग्राम पंचायतों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग का अभ्यास करवाया जाएगा। इसके लिए विभागवार जिम्मेदारी तय की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन चारण, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक पंकज कुमार द्विवेदी, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मोतीलाल मीणा, जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार मीणा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES