मनोज खंडेलवाल
स्मार्ट हलचल/महवा उपखंड मुख्यालय पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर गुरुवार को उपखंड स्तरीय बैठक का आयोजन उपखंड अधिकारी मनीषा मीणा की अध्यक्षता में अटल सेवा केंद्र महवा में किया गया। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह को धूमधाम और गरिमापूर्ण ढंग से मनाने के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं और समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश जारी किए गए।
बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि इंदिरा विद्या मंदिर समिति महवा और प्रेस क्लब महुवा द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी मुख्य समारोह में शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा। राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय महवा के खेल मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में वीरांगनाओं को शाल, माला और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया जाएगा।
उपखंड अधिकारी मनीषा मीणा ने सभी विभागों से गणतंत्र दिवस के लिए सौंपे गए कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए इसे हर्षोल्लास और देशभक्ति के साथ मनाया जाए।
बैठक में तहसीलदार पृथ्वीराज मीणा, प्रेस क्लब महवा के अध्यक्ष अवधेश अवस्थी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संगीत चौधरी, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा, बाल विकास परियोजना अधिकारी मनीष मीणा और नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता रोहिताश मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।