Homeराजस्थानअलवरहिंदू सम्मेलन के लिए तैयारी पूरी हुई कोरा गांव से दासपां गांव...

हिंदू सम्मेलन के लिए तैयारी पूरी हुई कोरा गांव से दासपां गांव तक वाहन रैली एडवोकेट श्रवण सिंह

कृष्णकुमार राजपुरोहित

कोरा|स्मार्ट हलचल|दासपा गांव में हर घर संपर्क, पीले चावल व वाहन रैली का संकल्प एडवोकेट श्रवण सिंह दासपां ने बताया कि कोरा दासपां मंडल में आगामी 31 जनवरी को आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कोरा गांव में रविवार को एक महत्वपूर्ण धर्म सभा एवं तैयारी के लिए बैठक का आयोजन किया गया यह बैठक श्री कवलेश्वर महादेव मंदिर कोरा में संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे बैठक में सम्मेलन की तैयारियों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए गांवो की अलग-अलग टोलियां गठित कर कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं
साथ ही प्रचार-प्रसार को गति देने एवं समाज में जागरूकता फैलाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई श्रवण सिंह ने बताया कि
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 27 जनवरी को दासपां, कोरा, रुचियार एवं नवापुरा चौपावतान एवं आसपास के गांवों में भगवा ध्वज की अगुवाई में विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी यह वाहन रैली गांवों के प्रमुख चौराहों से होकर गुजरेगी और 31 जनवरी को दासपां के चामुंडा माता मंदिर में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन का संदेश घर-घर तक पहुंचाने के साथ ही समाज में उत्साह और एकता का संचार करेगी एवं विराट हिंदू सम्मेलन में संतों का पावन मार्गदर्शन प्राप्त होगा सम्मेलन में सिरोही के मंडवारिया मठ के महंत पूज्य संत श्री तीर्थगिरी जी महाराज मुख्य वक्ता के रूप में धर्मोपदेश देंगे वहीं दूधेश्वर महादेव मठ, पादरा के महंत पूज्य चेतनगिरी जी महाराज तथा निंबार्काचार्य पीठ, दासपां ठाकुर द्वारा के महंत पूज्य किशनदास जी महाराज का पावन सान्निध्य भी प्राप्त होगा। संतों के दर्शन, मार्गदर्शन और आशीर्वाद हेतु हजारों श्रद्धालुओं के सम्मेलन में पहुंचने की संभावना जताई गई।
बैठक में वक्ताओं ने सभी समाजजनों से सपरिवार सम्मेलन में शामिल होने का आग्रह किया। साथ ही आरएसएस के शताब्दी वर्ष के तहत देशभर में हो रहे आयोजनों की श्रृंखला में दासपां के इस सम्मेलन को धर्म, संस्कृति और सामाजिक एकता का सशक्त प्रतीक बनाने पर जोर दिया गया।
बैठक के दौरान सम्मेलन की व्यापक तैयारियों की समीक्षा की गई तथा अधिक से अधिक समाजजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आर्थिक सहयोग, वाहन रैली, जनसंपर्क अभियान, घर-घर व्यक्तिगत निमंत्रण, पीले चावल बांटने एवं मातृशक्ति को जागृत कर उन्हें आयोजन से जोड़ने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारियां तय की गईं।
अंत में सभी उपस्थित समाजजनों ने एकमत होकर संकल्प लिया कि सनातन धर्म की चेतना को सशक्त करने और समाज को एक सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से जनसंपर्क अभियान को और तेज किया जाएगा। बैठक में यह भी बताया गया कि यह विराट हिंदू सम्मेलन चामुंडा माता जी मंदिर की प्रथम वर्षी के पावन अवसर पर आयोजित हो रहा है, जिससे आयोजन का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व और अधिक बढ़ जाता है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES