Homeअजमेरस्वयंसिद्धा 2026 की तैयारियां अंतिम चरण में: ब्यावर में 3 से 5...

स्वयंसिद्धा 2026 की तैयारियां अंतिम चरण में: ब्यावर में 3 से 5 जनवरी तक होगा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम

अनिल कुमार

स्मार्ट हलचल| लघु उद्योग भारती के प्रमुख कार्यक्रम “स्वयंसिद्धा 2026” की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस संबंध में अजमेर रोड स्थित अमर कुंज में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।इकाई अध्यक्ष सचिन नाहर ने बताया कि यह प्रदर्शनी ब्यावर इकाई द्वारा लगातार तीसरे वर्ष 3 से 5 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। पहले वर्ष जवाहर भवन में 44 स्टॉल थे, दूसरे वर्ष केशव नैन में 66 स्टॉल लगाए गए। इस वर्ष अमर कुंज में 100 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे।

प्रदर्शनी में ब्यावर के स्थानीय उत्पादों के साथ-साथ भीलवाड़ा, जयपुर, अजमेर, राजसमंद, जोधपुर, किशनगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, पाली, प्रतापगढ़, नाथद्वारा, हैदराबाद और दिल्ली के प्रदर्शक भी शामिल होंगे।

प्रदर्शनी संयोजक पीयूष हेड़ा और श्रीकांत बिहानी ने बताया कि आगंतुकों को राष्ट्रीय स्तर के अधिवेशन जैसा अनुभव देने के लिए प्रदर्शनी को भव्य और सुव्यवस्थित रूप से सजाया जा रहा है। मौसम की प्रतिकूलता को देखते हुए पूरा प्रदर्शनी स्थल वाटरप्रूफ डोम से बनाया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा के लिए नागरिक सुरक्षा और अग्नि बीमा की व्यवस्था भी की गई है। आगंतुकों की सुविधा के लिए पार्किंग की सुव्यवस्थित व्यवस्था होगी।

प्रदर्शनी में महिलाओं के वस्त्र, फैशन उत्पाद, गोल्ड व सिल्वर ज्वेलरी, इमिटेशन ज्वेलरी, फर्नीचर, होम डेकोर, फर्निशिंग, बेकरी व खाद्य सामग्री, मसाले, आचार, स्थानीय उत्पाद जैसे गजक व तिलपट्टी, घरेलू व औद्योगिक सोलर प्लांट, सुरक्षा प्रणाली और आर्ट उत्पाद सहित विभिन्न प्रकार के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। जीरो इफेक्ट-जीरो डिफेक्ट प्रमाणन से संबंधित उद्यमों के पंजीकरण के लिए भी एक स्टॉल लगाई जाएगी।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय खंडेलवाल ने बताया कि संस्था ब्यावर शहर में कई वर्षों से सोलर जागरूकता के प्रयास कर रही है। इसी के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य प्रायोजक और रतन ग्रीन एनर्जी सह-प्रायोजक के रूप में इस आयोजन से जुड़े हैं।
प्रदर्शनी संयोजक रवि झंवर ने बताया कि बच्चों के मनोरंजन हेतु आकर्षक गेम जोन की व्यवस्था की गई है, जिसके सभी गेम महिला इकाई के सदस्यों द्वारा स्वयं निर्मित हैं। गेम जोन को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए नगर के कई विद्यालयों में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क कूपन वितरित किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर बच्चों के
लिए कलर प्रतियोगिता तथा महिलाओं के लिए हेयर स्टाइल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

फूड कोर्ट में पंजाबी, राजस्थानी, दक्षिण भारतीय व्यंजन, ला पिनोज पिज़्ज़ा, तिरुपति डोसा सहित विभिन्न स्वादों का आनंद मिलेगा। वहीं ग्राम-शिल्प को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से बच्चों के लिए गुल्लक निर्माण एवं रंग भरने की विशेष स्टॉल भी लगाई जाएगी।
महिला इकाई की ओर से नंदिता झंवर, श्वेता नाहर, रुचिका शर्मा, शोभन्ता मेहता एवं सुनीता जैन का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन तथा स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना है।

इस त्रि-दिवसीय प्रदर्शनी में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित होने वाले इस आयोजन में नगरवासी शॉपिंग, मनोरंजन, बच्चों व महिलाओं के कौशल विकास, सोलर एवं निवेश संबंधी जानकारी का लाभ उठा सकेंगे। बैठक का संचालन इकाई सचिव गगन भारद्वाज ने किया। राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES