समारोह को सफल बनाने के लिए अधिकारी अपने दायित्वों का करें निर्वहन – जिला कलक्टर
बूंदी, 21 जुलाई।स्मार्ट हलचल|स्वतंत्रता दिवस 2025 का जिला स्तरीय समारोह 15 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित होगा। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक ली।जिला कलक्टर ने कहा कि समारोह को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों का समय पर निर्वहन करें।उन्होंने कहा कि परेड ग्राउंड की साफ-सफाई, मंच, समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को अभी से दुरुस्त कर लिया जावें। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस द्वारा यातायात, जाब्ता, बैंड सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जावें। आवागमन व परिवहन, मोबाईल टॉयलेट, मेडिकल टीम, पेयजल, अग्निशमन सहित आवश्यक व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता की जावें।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी सामर, एसई सार्वजनिक निर्माण विभाग मुकेश गुप्ता, जिला रसद अधिकारी शिवजीराम जाट सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
——–