______
मेड़ता सिटी, 28 जुलाई 2024: स्मार्ट हलचल/भक्त शिरोमणि मीराबाई पैनोरमा के स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 4 और 5 अक्टूबर को होने वाले दो दिवसीय मीरा महोत्सव की तैयारियों को लेकर आज शनिवार को सांस्कृतिक आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक उपखंड स्तरीय पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष एवं उपखंड अधिकारी महोदया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सचिव महोदय एवं उपकोष अधिकारी महोदय की उपस्थिति में विभिन्न व्यवस्थाओं पर गहन चर्चा की गई। समारोह को भव्य और सफल बनाने के लिए टेंट, लाइट, साउंड, सजावट, फोटो और वीडियोग्राफी, प्रचार-प्रसार, आवास एवं भोजन व्यवस्था पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपकोष अधिकारी श्री रामनिवास प्रजापत, पंचायत समिति कार्यालय से जयप्रकाश कस्वा, देवकिशन पंवार, नवरत्नमल पंवार, सह प्रभारी नंदू श्री मंत्री, मीरा शोध संस्थान के सचिव श्याम सुंदर सिखवाल, महेश प्रजापत, सुखराम देवड़ा, मीरा शोध संस्थान के सदस्य सत्यनारायण सुथार, सुरेंद्र कुमार गौतम, नरेंद्र सिंह, दीपक राखेचा, पीयूष शर्मा, ओमप्रकाश डागा और चिंटू गुजराती सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दो दिवसीय समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों के प्रतिष्ठित कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। इसके साथ ही, मीराबाई के जीवन और उनके योगदान पर केंद्रित साहित्य गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। मीरा महोत्सव के इस भव्य आयोजन का उद्देश्य मीराबाई की भक्ति और उनके जीवन के आदर्शों का प्रचार-प्रसार करना है, और इसे सफल बनाने के लिए सभी संबंधित पक्ष सक्रिय रूप से तैयारियों में जुटे हैं।