स्मार्ट हलचल/चौमहला/गुरुवार से नवरात्रि का महोत्सव शुरू हो रहा है जिसको लेकर मंदिरो सहित गरबा मंडल द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, नो दिन तक मां की साधना की जाएगी।कस्बे के ॐ हरिहर नवदुर्गा मंडल द्वारा मां दुर्गा की स्थापना कर नो दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे। मंडल के पंकज गुप्ता ने बताया की 3 अक्टूबर को शुभ मूहर्त में मां दुर्गा की स्थापना के साथ ही नो दिवसीय महोत्सव की शुरुवात होगी जाएगी
3 अक्टूबर गुरुवार को आकर्षक गरबा नृत्य,4 अक्टूबर शुक्रवार दो दिवसीय नृत्य प्रतियोगिता (डांस कंपीटिशन)जिसमे एलईडी प्रथम पुरस्कार एलईडी टीवी 32 इंच फुल एंड्राइड,
द्वितीय पुरस्कार ~20 ग्राम चांदी का सिक्का रहेगा
5 अक्टूबर शनिवार दो दिवसीय नृत्य प्रतियोगिता समापन एवम पुरुस्कार वितरण
6 अक्टूबर रविवार को विराट कवि सम्मेलन ,
7 अक्टूबर सोमवार हैरत एंगेज करतब, गब्बर सिंह सिसोदिया फेमस यूट्यूबर द्वारा,
8 अक्टूबर मंगलवार को आकर्षक गरबा नृत्य
9 अक्टूबर बुधवार RVS शिशु मंदिर चौमहला द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
10 अक्टूबर गुरुवार को जोगेन्द्र सिंह भाटी (डेढ़ फुटिया)डांसर कोटा द्वारा प्रस्तुति
11 अक्टूबर शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम ओपन
12 अक्टूबर दशमी शनिवार को भव्य चल विसर्जन समारोह होगा कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन आकर्षक गरबा आकर्षक साज सज्जा आकर्षक ढोल पार्टी डीजे सिस्टम रहेगा।