Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़25 दिसंबर से आयोजित होने वाले दसवें विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर...

25 दिसंबर से आयोजित होने वाले दसवें विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर की तैयारियों का पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने किया अवलोकन

निंबाहेड़ा 20 दिसंबर, 2025|स्मार्ट हलचल|हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी के तत्वावधान में आगामी 25 दिसंबर (गुरुवार) से आयोजित होने वाले दसवें विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को पूर्व सहकारिता मंत्री एवं सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना ने शिविर स्थल का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उक्त शिविर डाक बंगला रोड स्थित पेच परिसर, निंबाहेड़ा में आयोजित किया जाएगा। शिविर में 25 एवं 26 दिसंबर को मरीजों की जांच एवं भर्ती की जाएगी एवं 26 दिसंबर से ही ऑपरेशन शुरू हो जाएंगे। सभी मरीजों एवं उनके साथ आने वाले एक परिजन के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी।

उक्त निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा अपने सुपुत्र एवं पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना के साथ मिलकर अपने भतीजे स्वर्गीय श्री हरीश आंजना, मातुश्री स्व. गोपीबाई एवं पिता भेरूलाल आंजना की पुण्य स्मृति में किया जाता रहा है। जिसके तहत पूर्व में 9 सफल शिविर का आयोजन हो चुका है जिसमें 6000 से अधिक नेत्र रोगियों के सफल ऑपरेशन हो चुके है। यह शिविर सेवा, समर्पण की भावना और मानवीय संवेदना का जीवंत उदाहरण है, जो वर्षों से क्षेत्र के नागरिकों के लिए आशा की किरण के रूप में स्थापित हो चुका है।

निरीक्षण के दौरान उदयलाल आंजना ने पंजीयन व्यवस्था, चिकित्सकीय कक्ष, ऑपरेशन थियेटर की तैयारियां, मरीजों के बैठने व विश्राम की व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, बिजली आपूर्ति, वाहन पार्किंग, सफ़ाई व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आंजना के निर्देशों का एक ही ध्येय है कि कोई भी नागरिक उपचार से वंचित ना रहे यह व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए।

संस्था सचिव जगन्नाथ सोलंकी ने कहा कि यह शिविर केवल नेत्र उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी और सेवा भावना का प्रतीक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दसवां शिविर भी पूर्व वर्षों की भांति सफल रहेगा और सैकड़ों लोगों को नेत्र परीक्षण, उपचार एवं आवश्यक ऑपरेशन की निःशुल्क सुविधा प्राप्त होगी।

इस अवसर पर क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गोपाल आंजना, नगर कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव रविप्रकाश सोनी, चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष मनोज पारख, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, केली कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पिंकेश जैन, सुरेश काबरा, सौरभ काबरा, नितेश आंजना, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष दीपक धाकड़, महावीर नागौरी, हरीश शर्मा, विजय मेहता, किशन वैष्णव,कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES