स्मार्ट हलचल|सर्व हिंदू समाज द्वारा कस्बे में आगामी 19 जनवरी को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर अलग अलग कमेटियां बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है कमेटियों द्वारा सम्मेलन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है,कार्यकर्ताओं द्वारा अलग अलग टोलिया बनाकर निमंत्रण पत्र वितरण किए जा रहे है,कस्बे में हिंदू सम्मेलन से पूर्व शोभायात्रा निकाली जाएगी ,शोभायात्रा सत्यनारायण मंदिर से ढोल बाजे डीजे,आकर्षक झाकियां,बग्गी के साथ शुरू होगी,कलश यात्रा में महिलाएं आगे आगे कलश लेकर चलेगी ,शोभायात्रा का समापन श्री राम आइस फैक्ट्री मैदान में होगा ,सम्मेलन को संत नमन जी महाराज द्वारा संबोधित किया जाएगा। सम्मेलन को लेकर कस्बे में आकर्षक साज सज्जा की जा रही है नगर के मुख्य झंडा चौक पर आकर्षक सजावट की गई तथा कस्बे में जगह जगह हिन्दू ध्वज लगाए जा रहे है।


