Homeराजस्थानजयपुरहिन्दू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित 7 फरवरी को होगा...

हिन्दू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित 7 फरवरी को होगा विरार हिन्दू सम्मेलन

पावटा , स्मार्ट हलचल| संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त आयोजित होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को हिन्द सम्मेलन समारोह आयोजन समिति की बैठक समिति अध्यक्ष डॉ जयराम यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में आगानी 7 फरवरी 2026 शनिवार को कस्बा पावटा में विराट हिन्दू सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया । कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने हेतु विस्तार से विचार विमर्श करते हुए व्यवस्थाओं का बटवारा कर जिम्मेदारी सौपी गई। समिति अध्यक्ष डॉ जयराम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन संत समागम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शोभायात्रा, बाईक रैली, सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे! जिसके लिए समिति के सदस्य गांव गांव जाकर क्षेत्र के सभी संत महात्माओं सहित हर सामाजिक संगठन व धार्मिक संगठनों सहित हर जाति बिरादरी के प्रमुखों से सम्पर्क कर फरवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मेलन में पहुँचने का आग्रह किया जायेगा । तथा पावटा मगर को भगवा झण्डी व लाईट डेकोरेशन से सजाया जायेगा। इस अवसर पर पुरुषोत्तम कृष्ण मिश्रा, अशोक पारीक, हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति खण्ड अध्यक्ष गोपाल मंगल, दीपक शर्मा, सुनील पंसारी, लक्ष्मीनारायण शर्मा, मोहन लाल सैनी, रोहिताश्व गुप्ता , मनीष सैन, डॉ विवेक शर्मा सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES