विकसित समाज 2026 का संकल्प लेकर आगे बढ़ें: राजेश कृष्ण बिरला
“सतरंगी संकल्पों से समाज को मजबूती प्रदान करें: राजेश कृष्ण बिरला का माहेश्वरी महासभा में आह्वान”
कोटा।स्मार्ट हलचल/अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा का पश्चिमांचल सम्मेलन जोधपुर के माहेश्वरी जनउपयोगी भवन में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में पश्चिमांचल के विभिन्न प्रदेशों के लगभग 600 पदाधिकारियों ने भाग लिया। कोटा पश्चिमांचल उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला,पूर्वी राज.माहे.महा.सभा के प्रदेशाध्यक्ष महेश चंद अजमेरा,अ.भा.महा.महासभा के कार्यसमिति सदस्य सुरेश काबरा,ओम गट्टानी,ईश्वर काल्या,गिरिराज लड्डा सहित कई लोग शामिल हुए।
राजेशकृष्ण बिड़ला ने अपने उद्बोधन में होली के आगामी पर्व की सतरंगी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत 2047 का संकल्प लिया है, वैसे ही हमें विकसित समाज 2026 के संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने समाज के आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षण डाटा तैयार करने पर विशेष जोर दिया। इसके अंतर्गत आर्थिक सशक्तिकरण, युवा विकास, महिलाओं की आत्मनिर्भरता, और समाज के सर्वांगीण विकास पर कार्य करने का संकल्प लिया गया।
सभापति संदीप काबरा ने जनवरी 2026 में जोधपुर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय महासम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि यह महासम्मेलन केवल जोधपुर का ही नहीं, बल्कि संपूर्ण राजस्थान का होगा।
सम्मेलन में समाज की ज्वलंत समस्याओं पर चिंतन एवं समाधान के लिए विचार-विमर्श किया गया। महासभा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, जिनमें निराश्रित विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता, पुनर्विवाह हेतु एक लाख की सहायता, महिलाओं के स्वावलंबन के लिए 3% ब्याज सब्सिडी, मिशन आईएएस 100, एबीएमएम इनोवेट और वैचारिक प्रवाह कार्यक्रम शामिल हैं।
कार्यक्रम में पश्चिमांचल के संयुक्त मंत्री रमाकांत बाल्दी, मिशन 100 प्रमुख श्रीकांत बाल्दी, अर्थमंत्री राजकुमार काल्या, प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल डागा, मंत्री सत्यनारायण भट्टड़, जिला सभा अध्यक्ष पुरुषोतम मूंदड़ा, मंत्री लालचंद चांडक और स्थानीय समाज के मंत्री नंदकिशोर शाह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी, गोपीकिशन मालानी, ओमप्रकाश सोनी, विष्णु प्रकाश पुंगलिया एवं रामकुमार भूतड़ा सहित विभिन्न ट्रस्टों के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
इस अवसर पर श्रीकांत बाल्दी ने माहेश्वरी समाज के युवाओं को प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। सभी पदाधिकारियों ने जनवरी 2026 तक समाज की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी समाज के हर कोने तक पहुंचाने का संकल्प लिया।