मैहर, 21 सितम्बर 2025।
स्मार्ट हलचल|आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर मैहर में पुलिस और प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। कलेक्टर रानी बाटड एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने मंदिर क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।अधिकारियों ने बताया कि मेला क्षेत्र और आसपास के सभी प्रमुख स्थानों पर चाक-चौबंद सुरक्षा की गई है। पुलिस बल द्वारा मेले में पैदल गश्त के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग की जाएगी। इसके अलावा मंदिर के ऊपरी और निचले हिस्से में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।
मेला क्षेत्र में सबसे अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सुरक्षा के लिए एडिशनल एसपी, 6 डीएसपी, इंस्पेक्टर, उपनिरीक्षक एवं लगभग 600 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
मेले की लगातार निगरानी पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह करेंगे, जबकि मेला इंचार्ज एडिशनल एसपी डॉ. चंचल नगर को बनाया गया है।


