Homeअजमेरगणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों की समीक्षा, विकास-संस्कृति और संविधान की...

गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों की समीक्षा, विकास-संस्कृति और संविधान की झलक दिखेगी – जिला कलेक्टर कमल राम मीना

अनिल कुमार

ब्यावर।स्मार्ट हलचल| आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर कमल राम मीना की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समारोह को गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं भव्य रूप से आयोजित करने को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। एनसीसी कैडेट्स द्वारा अनुशासित एवं प्रभावशाली परेड का आयोजन होगा, वहीं महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विशेष म्यूजिकल प्रोग्राम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली झांकियों के माध्यम से जिले में हो रहे विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं, नवाचारों एवं जनकल्याणकारी गतिविधियों को प्रभावी रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।

जिला कलेक्टर ने बताया कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है, जो देश की एकता, अखंडता एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूत नींव है। संविधान सभी नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार प्रदान करता है तथा मौलिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्यों एवं नीति निर्देशक तत्वों के माध्यम से एक समतामूलक और न्यायपूर्ण समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि संविधान भारत की विविधता में एकता का प्रतीक है और प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहने की प्रेरणा देता है।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ब्रह्म लाल जाट, उपखण्ड अधिकारी दिव्यांश सिंह, तहसीलदार ब्यावर, विकास अधिकारी ब्यावर, आयुक्त नगर परिषद ब्यावर, उपपंजीयक ब्यावर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ब्यावर, जिला रसद अधिकारी ब्यावर, परिवहन अधिकारी ब्यावर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्यावर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ब्यावर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास, अधीक्षण अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ब्यावर, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, प्राचार्या सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर तथा प्रधानाचार्य पटेल राजकीय विद्यालय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में सुरक्षा, यातायात, ध्वजारोहण, मंच व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समन्वय एवं आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES