Homeराजस्थानकोटा-बूंदीप्रबुद्धजनों की उपस्थित में किया होली का डांडा रोपण

प्रबुद्धजनों की उपस्थित में किया होली का डांडा रोपण

प्रबुद्धजनों की उपस्थित में किया होली का डांडा रोपण

मनीष कुमार सैन

पावटा/स्मार्ट हलचल/कस्बा पावटा में माघ शुक्ल पूर्णिमा पर शनिवार को गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पूर्ण विधि विधान के साथ भक्त प्रहलाद का प्रतीक डांडा रोपण किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि निर्मल पंसारी ने बताया कि माघ पूर्णिमा के अवसर पर डांडा रोपण के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक हिन्दू धर्म का पवित्र त्योहार होली के त्योहार का प्रारम्भ हुआ है। होली का त्योहार सभी क्षेत्रवासियों के लिए सुख, शान्ति व समृद्धि लेकर आये इसी कामना के साथ ग्राम के प्रबुद्धजनो की मौजूदगी में भक्त प्रहलाद का प्रतीक डांडे की स्थापना की गई। इस अवसर पर ठाकुर भवानी सिंह, मीड़िया संयोजक विराटनगर विधानसभा श्रीकान्त मिश्रा, बद्री प्रसाद चौहान, विष्णु शर्मा, कालू राठी, भाजपा मंडल महामंत्री हितेन्द्र लाटा, सुनिल अग्रवाल, डॉ एस के वेदा, चन्द्रमोहन सैन, संजय गोयल, आमीन खान, दाना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES