Homeभरतपुरभजनों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध, देररात्री तक जमे श्रद्धालु,presentation...

भजनों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध, देररात्री तक जमे श्रद्धालु,presentation of hymns

 दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/सोमवार रात्रि को राम भक्ति और राम भजनों से पूरा वातावरण गुंजायमान हुआ. राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी, मेरी चौखट पर चलकर आज चारों धाम आए हैं, पायो जी मैंने राम रतन धन पायो, हे रघुनंदन, जग में सुंदर है दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम जैसे भजनों की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया. भजन संध्या में हाड़ कापती सर्दी में भी श्रोता देर रात्रि तक जमे रहे।
श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर हनुमान चालीसा मंडल द्वारा सोमवार रात्रि श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे मंदसौर मध्यप्रदेश की सुप्रसिद्ध गायिका
अधिष्ठा ,अनुष्का भटनागर ने भजनों ने प्रस्तुति दी ,गायिकाओ ने कई भजनों की प्रस्तुति दी गई ,गायिकाओं द्वारा मेरे भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा ,
मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे राम आएंगे ,छम्मा छम्मा नाचे वीर हनुमान आदि भजनों पर श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए भजन संध्या में गंगधार,कुंडला,उन्हेल सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे । भजन संध्या के पूर्व बाबा खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाकर आलौकिक श्रृंगार किया गया था तथा 108 दीपो से आरती की गयी।। बाबा श्याम के कीर्तन के दौरान ईत्र एवं पुष्पवर्षा भी की गई। इससे माहौल भक्तिमय हो गया था। भजन संध्या से पूर्व आतिशबाजी व सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। ब्रह्माकुमारी आश्रम द्वारा मंच पर शिव परिवार के पात्र व आदर्श विद्या मंदिर द्वारा राम परिवार की झांकी प्रस्तुत की।आयोजक समिति द्वारा महिला एवं पुरुष के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES