Homeराजस्थानजयपुरजिला पुलिस अधीक्षक कि अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन

जिला पुलिस अधीक्षक कि अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन

ओमप्रकाश शर्मा

स्मार्ट हलचल/पावटा|कोटपूतली-बहरोड जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई द्वारा जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी, थानाधिकारी, चौकी प्रभारी, रीडर, प्रभारी डीएसटी, डीएसबी, एजीटीएफ, एमओबी, साईबर, डीटीसी, एसटीटी के साथ गुरुवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए
जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने, जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने, सर्द ऋतु में सम्पति संबंधी अपराधों की घटनाऐं बढने की सम्भावना रहती है। अतः क्षेत्र में प्रभावी गश्त एवं नाकाबंदी करने,
संपति संबंधी अपराधों में वारदात का खुलास कर बरामदगी करने, हिरासत में मृत्यु की घटनाओं के संबंध में थानों में सीसीटीवी कैमरों का रिकार्ड व फुटेज रखने,
ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों की मृत्यु के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने, अवैध बंगलादेशियों का सत्यापन कर निकासी की कार्यवाही करने, लेन सिस्टम को प्रभावी रूप से बनाये रखने के लिए कार्यवाही करने तथा जमीन संबंधी विवादों में आवश्यक इंसदादी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं पैण्डिंग प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर पैण्डेंसी नियन्त्रित करने, अवैध शराब तस्कर, ड्रग्स माफियाओं, हथियार माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, नवीन आपराधिक कानूनों के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने व लोकल एवं स्पेशल एक्ट में अधिकाधिक कार्यवाही करने, स्थाई वारन्टी, पी.ओ., भगौडों की गिरफ्तारी करने एवं हार्डकोर अपराधियों, एच.एस. पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जनता के साथ मधुर व्यवहार करने एवं नियमित परिवादियों की समस्याओं को सुन कर उनकी समस्याओं का उचित निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES