Homeराजस्थानअलवरवीरबहादुर सिंह देवड़ा अध्यक्ष एवं ललित गोयल सचिव निर्विरोध निर्वाचित

वीरबहादुर सिंह देवड़ा अध्यक्ष एवं ललित गोयल सचिव निर्विरोध निर्वाचित

रानीवाड़ा बार एसोसिएशन में पेश हुई एकता की मिसाल, वकीलों ने दिखाई अभूतपूर्व एकजुटता

रानीवाड़ा/जालोर।स्मार्ट हलचल|बार एसोसिएशन रानीवाड़ा ने इस वर्ष लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ अभूतपूर्व भाईचारे का परिचय दिया। वर्ष 2026 की नई कार्यकारिणी का गठन पूरी तरह निर्विरोध हुआ, जहाँ किसी भी पद पर मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी। सोमवार को अधिवक्ता कक्ष में सादे व गरिमामय समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। चुनाव अधिकारी पुखराज विश्नोई तथा सहयोगी पिटीशन राइटर जोगाराम माली की देखरेख में प्रक्रिया शुरू हुई। प्रारंभिक चरण में अध्यक्ष पद पर मुकाबला बनने की स्थिति थी। इसी दौरान निवर्तमान अध्यक्ष पुरणसिंह देवड़ा ने आगे बढ़कर सभी पक्षों के बीच सहमति बनाने का प्रयास किया। उनके सुझाव और समझाइश से वातावरण सहयोगी बना और अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रमेश कुमार गर्ग ने एकता को प्राथमिकता देते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया। इस निर्णय से पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित होने का मार्ग प्रशस्त हुआ, जिसकी सभी अधिवक्ताओं ने सराहना की। अधिवक्ताओं ने कहा कि यह निर्णय संगठन की मजबूती और आपसी विश्वास को और गहरा करता है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES