कोषाध्यक्ष किशन शर्मा एवं सचिव सोनू सैनी निर्विरोध चुने गए
बूंदी- स्मार्ट हलचल|विश्व फोटोग्राफी दिवस पर एस आर गार्डन एवं पुल में आयोजित कार्यक्रम में बूंदी फोटोग्राफर एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें मोहम्मद तनवीर बूंदी फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए। कोषाध्यक्ष के लिए किशन शर्मा एवं सचिव के लिए सोनू सैनी को चुना गया शीघ्र ही कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी। बूंदी फोटोग्राफर एसोसिएशन सचिव सोनू सैनी ने बताया कि बूंदी फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष चुनाव में मोहम्मद तनवीर, किरण सैनी , विष्णु सैनी ने अपना नामांकन भरा जिसमें चुनाव में मोहम्मद तनवीर को 14 वोट, किरण सैनी को 10 वोट, विष्णु सैनी को 5 वोट प्राप्त हुए जबकि नोटा को मिले 6 वोट। जिसमें चुनाव में मोहम्मद तनवीर 4 वोट से जीत हासिल की जिनको अध्यक्ष चुना गया। कोषाध्यक्ष किशन शर्मा एवं सचिव सोनू सैनी निर्विरोध चुने गए। पूर्व अध्यक्ष नितिन गौतम की कार्यकारिणी की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए। बूंदी फोटोग्राफर एसोसिएशन करीब 30 वर्षों से भी अधिक से संगठन संचालित है हर 2 वर्ष में चुनाव संपन्न होते हैं। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर हुए कार्यक्रम में मानसिंह हाडा, विजय पुरोहित, कमल शर्मा, नितिन गौतम, भगवान खत्री, अकील, सादिक, साजिद, कमल पाजी, अर्पित मूंदड़ा, नवीन योगी, बृजेश राठौर, राकेश सेनी, जेपी प्रजापत, महावीर नामा, राजू कोली, ओमप्रकाश सेनी, हावेश खान, जितेंद्र सेनी, प्रदीप, जीतू सेनी, बिट्टू नामा आदि फोटोग्राफर मौजूद थे। फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के जिला सचिव अंचल राठौर, हाडा कलर लेब मान सिंह हाडा विजय पुरोहित ने नवनिर्वाचित बूंदी फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद तनवीर, सचिव सोनू सैनी का मुंह मीठाकरवाकर माला पहनाकर स्वागत किया गया।