मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल। बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष प्रत्याशी एडवोकेट जमना लाल सेन व चंद्रप्रकाश तंबोली के मध्य सीधा मुकाबला रहा। बार में कुल 76 मतदाताओं में से 69 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया ,जिसमें जमना लाल सेन को 53 मत मिले एवं चंद्रप्रकाश तंबोली 15 को मत मिले। 1 मत खाली पाया गया।।
जमना लाल सेन ने चंद्रप्रकाश तंबोली को 38 मतों हराया।।चुनाव अधिकारी कैलाश चंद्र तंबोली व सहायक चुनाव अधिकारी सत्यनारायण जीनगर ने निष्पक्ष तरीके से चुनाव सम्पन्न कराए।
पूर्व में उपाध्यक्ष पद पर सत्यनारायण माली, सचिव पद पर मुकेश पडियार, कोषाध्यक्ष पद पर हीरा लाल जीनगर, सह सचिव पद पर भेरू लाल शर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष किशन लाल मथुरिया सर्वसम्मति से निर्विरोध हुए। जमना लाल सेन के जीतने पर सभी अधिवक्ताओं ने माला पहना कर स्वागत किया आतिशबाजी कर मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।
इस दौरान एडवोकेट गिरधारी लाल आचार्य, महेश सुखवाल, देवेन्द्र पोरवाल, कृष्ण गोपाल सोनी,पृथ्वीपाल सिंह पुरावत,राज कुमार आमेटा,अनिल पारीक, शंकर गुर्जर, सांवरमल रेबारी, ऋतुराज सिंह राठौड़, सुरेश चंद त्रिपाठी, हरीश सनाढय , मनीष वैष्णव, संदीप शर्मा, नितिन सारस्वत, दिनेश तंबोली, राधेश्याम शर्मा, उदय लाल गुर्जर, शराफत खान, निरंजन राव, संजय चौहान, ओम प्रकाश पालीवाल, अरविंद वैष्णव, शंकर गुर्जर, मथुरा लाल मीणा, निहाल सेन, जगदीश धाकड़, ब्रजमोहन शर्मा, नरेश रायका, खुशाल गोधवानी, प्रदीप वैष्णव, सुरेंद्र सिंह राजावत, संजय खटीक, मुकेश सोनी, वेंकटेश चाष्टा, प्रदीप मीणा, शैतान मीणा, सोनू सोमानी,ममता मीणा, महावीर मीणा, जगपाल सिंह पुरावत, शिव वैष्णव, परमेश्वर धाकड़, मोइनुद्दीन आसाम सहित मुंशीगण उपस्थित रहे।