(बजरंग आचार्य)
स्मार्ट हलचल|सांखू फोर्ट ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा की कार्यकारणी में सांखू ग्रामपंचायत के ग्रामविकास अधिकारी नारायण सिंह ढाका को ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष निर्विरोध चुनने पर सांखू गांव में गुरुवार को ढाका का ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर व उपहार भेट का कर सम्मान किया।इस अवसर पर ढाका ने इस दायित्व के लिए संगठन को निर्विरोध बनाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर सरपंच सीता कंवर,प्रतिनिधि प्रेमसिंह उदावत, गोशाला सचिव भंवरलाल गोस्वामी,अशोक गोस्वामी,रामदयाल निमीवाल,अंकित दीक्षित,सुनील साईं,पटवारी सुशीला देवी,एलडीसी आशा मीणा,सुरेश सहायक,अनिल साईं सहित आदि ने मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।


