Homeराजस्थानकोटा झालावाङपूर्व उप राष्ट्रपति शेखावत की पुण्य तिथि मनाई

पूर्व उप राष्ट्रपति शेखावत की पुण्य तिथि मनाई

पूर्व उप राष्ट्रपति शेखावत की पुण्य तिथि मनाई

दिलीप जैन

स्मार्ट हलचल,चौमहला|पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरों सिंह जी शेखावत की पुण्यतिथि पर भाजपा मंडल चौमहला व उन्हेल कार्यालय पर विधायक कालूराम मेघवाल की मौजूदगी में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद कर उन्हें श्रदांजलि दी गयी।
इस अवसर पर विधायक कालूराम मेघवाल ने बताया कि उन्होंने हमेशा किसानों गरीबों मजदूरों की सेवा के लिए अपनी राजनीति को समर्पित किया एक किसान पुत्र होने के नाते उन्होंने राजस्थान की जनता के लिए कई प्रकार के कठिन फैसले भी लिए जनहित के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों से आज राजस्थान हर क्षेत्र में अग्रणी है चौमहला भाजपा मंडल अध्यक्ष गौतम जैन ने बताया कि राजनीतिक जीवन के साथ-साथ वह सामाजिक जीवन में भी अपना स्थान रखते थे हर वर्ग में उनके चाहने वाले मौजूद थे विपक्षी दलों के नेता भी उनकी सादगी एवं मेहनत की सराहना करते थे। कार्यक्रम के दौरान उन्हेल मंडल अध्यक्ष सुल्तान सिंह, महामंत्री भूपेंद्र सिंह, जिला मंत्री करण सिंह, चौमहला महामंत्री आदित्य कटारिया, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष उन्हेल हेमराज सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष उमराव सिंह,राजेन्द्र सिंह, भवानी शंकर मेघवाल, वासुदेव विश्वकर्मा,भगवान सिंह, राजेश जैन,बृजेश शर्मा, सीताराम वर्मा,अशोक पोरवाल,नितिन कोठारी,शम्भू सिंह, श्रवण सिंह,गजराज सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -