अभिभाषक संघ की नवीन कार्यकारिणी का साफा पहनाकर कर स्वागत किया गया
शशिकांत शर्मा
वैर – – स्मार्ट हलचल।अभिभाषक संघ वैर के वार्षिक चुनाव संपन्न हुए जिसमें एसीजेएम नमो नारायण मीणा की उपस्थिति में सम्मान समारोह हुआ ।जिसमें अध्यक्ष पद पर हरीश भारद्वाज ने सीधी टक्कर में हेमंत धाकड़ को 6 मतों से हरा कर जीत अपने नाम करली। अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद के लिये निर्वाचन हुआ जिसमें कुल 68 मतदाताओं ने भाग लिया। मतदान शत प्रतिशत रहा ।अध्यक्ष पद के लिये हेमंत धाकड़, व हरीश भारद्वाज के मध्य चुनाव हुआ। जिसमें हेमंत धाकड़ को 31 मत प्राप्त हुए तथा हरीश भारद्वाज को 37 मत मिले तथा उपाध्यक्ष पद हेतु धर्मवीर चौधरी व अशोक सैनी के मध्य चुनाव हुआ जिसमें धर्मवीर चौधरी को 25 मत प्राप्त हुए और अशोक सैनी को 43 मत प्राप्त हुए इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद हेतु सुरेंद्र खरबेरा व हनुमान चौधरी के मध्य चुनाव हुआ जिसमें सुरेंद्र खरबेरा 47 मत एवं हनुमान चौधरी को 21 मत प्राप्त हुए इस प्रकार अभिभाषक संघ चुनाव में हरीश भारद्वाज 6 मतों से अध्यक्ष.,अशोक सैनी 18 मतों से उपाध्यक्ष और सुरेंद्र खरबेरा 26 मतों से कोषाध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किए गए। सचिव पद हेतु अरुण कुमार सोलंकी तथा पुस्तकालय अध्यक्ष हेतु हेमसिंह मीना निर्विरोध चुने गए। सभी विजय प्रत्याशियों का माला साफा पहनाकर की हार्दिक स्वागत भी किया गया बैंड बाजा के साथ नाचते गाते हुए दिखाई दिए। मतदान शांतिपूर्वक रहा यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी हरवीर सैनी मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र जैन्थ एडवोकेट द्वारा जारी की गई। प्रीतम चंद्र काटारा, विष्णु दत्त शर्मा ,ओमप्रकाश व्यास, पुरानचंद धाकड़ ,विकास शर्मा, राजीव शर्मा,कृष्णवीर गुर्जर, मुरारी लाल शर्मा, कुलदीप शर्मा, आदि उपस्थित रहे।