थांवला। लुकमान शाह
थांवला में किड्स कॉर्नर स्कूल में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में डेगाना मेड़ता विधानसभा क्षेत्रों के आस-पास के पत्रकारों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। । सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष ने पत्रकारों का मोमेंटो प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम पत्रकारों के सम्मान और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान को पहचान दिलाने के लिए आयोजित किया गया।
सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र राठी ने सभी पदाधिकारियों व पत्रकारों को साफा मोमेंटो प्रस्तुति पत्र देकर किया सम्मानित कर बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा व्यक्त कि सभी पत्रकारिता के क्षेत्र में सकारात्मक योगदान देंगे और सिटी प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे
इस प्रकार कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा पत्रकारिता के क्षेत्र में सकारात्मक भूमिका निभाते हैं और पत्रकारों को प्रोत्साहित करते हैं। सिटी प्रेस क्लब रिया बड़ी की पहल से पत्रकारिता के क्षेत्र में एक नई दिशा मिल सकती है. वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चतुर्वेदी ने पत्रकारिता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और उन्हें निष्पक्ष तथा निर्भीक होकर अपनी भूमिका निभानी चाहिए।उन्होंने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की पत्रकारिता में बहुत ज्यादा अंतर है ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है l
इस अवसर पर कई वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने पत्रकारिता के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की और उनसे निपटने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया। पत्रकारों ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और फेक न्यूज़ के खतरे पर भी चिंता व्यक्त की। पत्रकार सम्मेलन सुबह 10:00 शुरू हुआ शाम 4:00 बजे तक चला सिटी प्रेस क्लब रिया बड़ी के समस्त मेंबरों का नितिन सिंह ने आभार वक्त किया।