Homeभीलवाड़ासीआई मनीष देव ने पदभार ग्रहण कर जारी किया प्रेस-नोट

सीआई मनीष देव ने पदभार ग्रहण कर जारी किया प्रेस-नोट

साम्प्रदायिकता भड़काने के मामले में 22 मुल्जिम गिरफतार 146 व्यक्तियो के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही”

(मोहम्मद आजाद नेब)

जहाजपुर/ स्मार्ट हलचल/थानाधिकारी मनीष देव ने पदभार ग्रहण कर जलझूलनी एकादशी हुई घटनाओं पर प्रेस-नोट जारी किया जिसमें कहा गया कि 14 सितंबर को कस्बा जहाजपुर मे बेवाण पर हुई पथराव की घटना के बाद साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए थाना जहाजपुर की टीम ने साम्प्रदायिकता भडकाने के मामले में कुल 22 मुल्जिम गिरफ्तार किए जाकर 146 व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की गई।

14 सितंबर को हिन्दु समुदाय द्वारा जलझूलनी एकादशी के पर्व पर किला जहाजपुर स्थित पीताम्बर श्याम जी के बेवाण को किला जहाजपुर से लेकर नीचे आ रहे थे। बेवाण जामा मस्जिद के पास से गुजर रहा था कि मुस्लिम समाज के व्यक्तियो द्वारा बेवाण के जुलुस में शामिल व्यक्तियो के साथ उलझकर साम्प्रदायिक माहौल खराब करने लगे। इसी दौरान मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगो द्वारा जामा मस्जिद के उपर से तथा नीचे से बेवाण यात्रा में शामिल लोगो पर पत्थर फेंके जिस कारण कई लोगो के चोटे आई। पुलिस जाप्ता द्वारा दोनो पक्षों का बीच बचाव किया गया। पथराव के घटना के बाद हिन्दु समुदाय के लोग बेवाण को लेकर जामा मस्जिद के पास ही धरने पर बैठ गए। घटना के सम्बन्ध में हिन्दु समुदाय की तरफ से जितेन्द्र पिता चन्द्रा खटीक द्वारा दी गई रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 333/2024 धारा 190, 191(2) 191(3),109(1) 196(2), 197(2), 299, 300, 126(2), 115(2), 131, 125 (क) बीएनएस व धारा 3(1) (आर) (एस), 3(2) (बीए) एससी/एसटी एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान वृताधिकारी वृत जहाजपुर द्वारा किया जा रहा है।

पथराव से 3 पुलिस कर्मियो के भी चोटे आई जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा प्रकरण सख्या 334/2024 घारा 191(2),191 (3).121 (1), 132,196 (2),299,326 (छ) बीएनएस मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान वृताधिकारी वृत जहाजपुर द्वारा किया जा रहा है। 14 सितंबर को बेवाण पर किए पथराव की घटना की प्रतिक्रिया स्वरूप कुछ लोगो द्वारा शाहपुरा बाईपास पर लगाई गई अस्थाई केबिनो मे तोडफोड व आगजनी कर नागदी पुलिया के पास स्थित दरगाह को तोडने का प्रयास किया तथा मस्जिद में नमाज पढ रहे लोगो के साथ मे गाली गलोच व पत्थर फेंककर मस्जिद में तोडफोड करने के सम्बन्ध में पेश रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या क्रमश (1) 335/2024 धारा 189(2), 298, 299 बीएनएस, (2) 336/2024 धारा 189 (2), 324(5), 326 (छ), 331(4), 305 (क), 299 बीएनएस. (3) 337/2024 धारा 190, 191(2), 191(3). 196 (1) (ख), 298, 299, 324 (2) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान वृताधिकारी जहाजपुर द्वारा किया जा रहा है। दिनांक 14 सितंबर को पुलिस द्वारा मौके की स्थिति को नियंत्रण करने के लिए दोनो पक्षो से कुल 50 व्यक्तियो को निरोधात्मक कार्यवाही धारा 126-170 बीएनएसएस मे गिरफतार किया जाकर पांबद करवाया गया तथा घटना के बाद कस्बा जहाजपुर मे साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के अब तक दोनो पक्षो के चिन्हित किए गए कुल 96 व्यक्तियो के खिलाफ धारा 127-135 बीएनएसएस के तहत निरोधात्मक कार्यवाही की गई है। दौराने अनुसंधान पथराव करने के घटना के सम्बन्ध मे दर्ज प्रकरण सख्या 333/2024 घारा190, 191(2),191 (3) 109(1),196(2), 197(2), 299, 300, 126(2), 115(2), 131, 125 (क) बीएनएस व धारा 3(1) (आर) (एस), 3(2) (वीए) एससी/एसटी एक्ट में कुल 22 व्यक्तियो को गिरफतार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है।

घटना के सम्बन्ध मे स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा चुकी है- जिसमें करबा जहाजपुर शाहपुरा बाईपास एनएच 148 डी पर अवैध कैबिन लगाकर किए गए अतिक्रमण को को नगरपालिका जहाजपुर द्वारा हटा दिया गया है। नगर मे धार्मिक स्थलो के आस-पास स्थित मांस की दुकानो को नगरपालिका जहाजपुर द्वारा हटा दिया गया है। नगर मे धार्मिक स्थल पर लगे लाउड स्पीकरो द्वारा ध्वनि प्रदूषण करने के सम्बन्ध मे पर्यावरण ध्वनि प्रदूषण विभाग द्वारा ध्वनि का माप करवाया जा कर कार्यवाही की जा रही है। नगर मे बारह देवरा की साईड क्रेसर के पास स्थित मजार का नाप भू- प्रबन्ध विभाग भीलवाडा द्वारा दिनांक 14 नवंबर को कर लिया गया है जिसकी अन्तिम रिपोर्ट भू-प्रबन्ध विभाग भीलवाडा से प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

14 सितंबर को बेवाण पर हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद मे कस्बा जहाजपुर के सकल हिन्दु समाज द्वारा अपनी 14 सूत्रीय मांगो को मनवाने के लिए 1 अक्टूबर को महावडाव किया गया जिसमे प्रशासन द्वारा मांगो पर उचित आश्वासन देने के बाद महापडाव को समाप्त किया गया। तत्पश्चात दिनांक 14 नवंबर को श्री पिताम्बर राय संघर्ष समिति के द्वारा अपनी 14 सूत्रीय मांगो को मनवाने के लिए श्री कल्याण जी के मन्दिर के बाहर घरना प्रदर्शन व कस्बा जहाजपुर मे विरोध मार्च निकाला गया तथा कस्बा जहाजपुर का सम्पूर्ण बाजार आवश्यक सेवाओ को छोडकर बन्द रहा। वर्तमान मे धरना अनिश्चितकालीन जारी है। 15 नवंबर को भी कस्बा जहाजपुर का बाजार बन्द रहा तथा कस्बा जहाजपुर मे विरोध मार्च निकाला गया। 16 नवंबर को कस्बा जहाजपुर में महिलाओ व पुरूषो द्वारा कस्बा जहाजपुर मे विरोध मार्च निकाला गया जिसमे लगभग 300-350 व्यक्ति सम्मिलित हुए। मौके पर व कस्बा जहाजपुर में पुलिस जाप्ता तैनात होकर निगरानी जारी है। मौके पर शांति है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES