प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से वार्षिक विवरणों की ई-फाइलिंग की अंतिम तिथि 31 जुलाई की
– आरएनआई के नए नियमों के तहत आ रही थी समस्याएं
– ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब ने नए नियम व संशोधन को लेकर जताई थी आपत्ति।
कोटा.स्मार्ट हलचल/वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से वार्षिक विवरणों की ई-फाइलिंग की अंतिम तिथि को बढा दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से वार्षिक विवरणों की ई-फाइलिंग की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 तक बढ़ा दी गई है। ई-फाइलिंग की तिथि बढाए जाने से ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने आएनआई के रजिस्ट्रार और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब की आपात बैठक आयोजित की गई थी जिसमें इस समस्या को प्रमुखता से उठाया गया था, उसके बाद समाधान के लिए कोषाध्यक्ष बद्री प्रसाद गौतम को इसके लिए अधिकृत किया था। बद्री प्रसाद गौतम ने आरएनआई के आॅफिस में जाकर इस समस्या के सम्बंध में चर्चा की जिस पर इस विषय को गंभीरता से लिया गया और उसके बाद इसकी तिथि को बढा दिया गया है। अध्यक्ष सुनील माथुर सहित अन्य पदाधिकारियों ने इस मामले में क्लब के सराहनीय प्रयास पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। गौरतलब है कि समाचार पत्रों को आ रही समस्याओं को लेकर मंथन किया गया था। नए संशोधन हुए हैं उन पर भी आपत्ति दर्ज की गई। ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील माथुर ने बताया कि आरएनआई में नए नियम लागू किए गए हैं, कई नियमों में संशोधन किया गया है साथ ही रिटर्न भरने में भी कई तरह की समस्या आ रही थी। इन सभी को लेकर के आपत्ति दर्ज कराई गई और क्लब के कोषाध्यक्ष बद्री प्रसाद गौतम को इसके लिए अधिकृत किया गया की व दिल्ली जाए और समस्या समाधान का प्रयास करें। बद्री प्रसाद गौतम दिल्ली आरएनआई के आॅफिस गए और समाचार पत्रों के मालिकों को जो समस्या आ रही है उन समस्याओं से आरएनआई के अधिकारियों को अवगत कराया। जो भी विसंगतियां सामने आ रही हैं उसे देखते हुए आरएनआई के अधिकारियों ने भी माना और समस्या समाधान का आश्वासन दिया था, उसके बाद एक परिपत्र जारी किया जिसमें ई-फाइलिंग की अंतिम तिथि को 31 जुलाई तक बढा दिया गया।