अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु नागौर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी,
3 किलो 650 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद,
एक आरोपी विशालाराम गिरफ्तार,
आरोपी के ग्राम पोलास स्थित उसके रहवासी मकान से उक्त अवैध मादक पदार्थ किया बरामद,
थाना मेड़तारोड़ पुलिस टीम की रही शानदार कार्यवाही।
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए नागौर पुलिस द्वारा चलाई गई कार्यवाही के दौरान मेड़ता रोड पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। मेड़ता रोड पुलिस ने आरोपी के ग्राम पोलास स्थित उसके घर से 3 किलो 650 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। मेड़ता रोड थाना अधिकारी उर्जाराम विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबीर की सूचना पर विशालाराम के रहवासी मकान से 3 किलो 650 ग्राम डोडा पोस्त जब्त कर आरोपी विशालाराम को गिरफ्तार किया गया। मेड़ता रोड पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 13 जून को थानाधिकारी उर्जा राम बिश्नोई मय टीम द्वारा दौराने गश्त मुखबीर की सूचना पर विशालाराम पुत्र श्री गोकलराम जाति विश्नोई (ऐचरा) उम्र 63 साल निवासी पोलास विश्नोईयान थाना मेडत्तारोड जिला नागौर के रहवासी मकान की तलाशी ली गयी तो मकान के रसोई में एक काले रंग का प्लास्टिक का कट्टा जिसमें में 3 किलो 650 ग्राम डोडा पोस्त को जब्त किया जाकर मुलजिम विशालाराम को गिरफ्तार किया है।जिसका अनुसंधान सत्यनारायण उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोटन को सौंपा गया है।