महावीर मूंडली
इटावा:- स्मार्ट हलचल/आज दिनांक 19 मार्च मंगलवार को आयुर्वेदिक औषधालय बोरदा की ओर से मौसमी बिमारियों के बचाव हेतु रा उ मा विद्यालय बोरदा के छात्र छात्राओं ,स्टाफ व ग्रामवासियों को क्वाथ (काढ़ा) पिलाया गया। आयुर्वेदाचार्य सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि विभिन्न आयुर्वेदिक औषधियों को मिलाकर व उनकों पानी में उबालकर यह काढ़ा तैयार किया गया है जो अनेकों मौसमी बिमारियों के बचाव हेतु कारगर साबित होगा साथ ही आयुर्वेदाचार्य द्वारा मौसमी बिमारियों से बचाव के बारे में विशेष निर्देश व जानकारी दी गई । इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य चन्द्रप्रकाश मीणा, रामसिंह मीणा , धनराज मीणा, समाजसेवी सीएम बोरदा, लडडू लाल मीणा, मुरलीधर मीणा,पंकज गूजर, मनभर सेन, तस्वीर बाई आदि शिक्षक, ग्रामीण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहें हैं।