इंजीनियर रवि मीणा
कोटा:स्मार्ट हलचल|पंचायती राज विभाग (कोटा संभाग) एवं चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (CFCL) की सहयोगी संस्था रॉस (RAWS) द्वारा समग्र सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम (SAFE Program) के अंतर्गत PRI सदस्यों तथा समुदाय आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण का द्वितीय चरण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण की शुरुआत प्रथम चरण के विषयों की पुनरावृत्ति से की गई, जिसके आधार पर आगे के सत्र संचालित हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं की पहचान, उनके संभावित जोखिम, तथा सुरक्षा प्रोटोकॉल के प्रभावी क्रियान्वयन के बारे में जागरूक करना था।
कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियाँ
सामाजिक मानचित्र निर्माण: ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम का सामाजिक मानचित्र तैयार किया गया, जिसमें प्रमुख संसाधन व जोखिम क्षेत्रों की पहचान की गई।
मौसमी आपदा कैलेंडर: वर्षभर में संभावित आपदाओं की सूची प्रदर्शित कर तैयारी एवं सतर्कता पर चर्चा की गई।
आपदा प्रबंधन चक्र: पूर्व तैयारी, शमन, प्रतिक्रिया और पुनर्वास के चरणों की विस्तृत जानकारी दी गई।
सचेत ऐप प्रशिक्षण: ट्रेनर देवेंद्र उपासनी ने ऐप के उपयोग, समय पर प्राप्त अलर्ट और सुरक्षा लाभों की जानकारी दी।
प्रशिक्षण के उपरांत ग्रामवासियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए ऐसे सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण की निरंतर आवश्यकता पर जोर दिया।
प्रमुख उपस्थितिगण
कार्यक्रम में के के बी एम एस से योगेंद्र वर्मा, रॉस संस्था से देवेंद्र जी, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मनोज चौरसिया, फील्ड कोऑर्डिनेटर दीपक गुप्ता, प्रगति बैरागी, महेश मीणा एवं पंचायतों के PRI सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों की सक्रिय उपस्थिति एवं सहभागिता इस कार्यक्रम की सफलतापूर्वक सम्पन्नता का प्रमुख कारण रही।


