पीएम श्री स्कूल दूनी में शरद पूर्णिमा को आयोजित हुआ कन्या पूजन कार्यक्रम
स्मार्ट हलचल दूनी|उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्या कैलाश वर्मा सहित स्टाफ ने 21 कन्याओं का तिलक लगा,माला पहनाकर,फल भेंटकर व स्टेशनरी प्रदान कर सम्मानित किया तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।इस अवसर पर स्टाफ द्वारा कन्याओं के पद प्रक्षालन कर देवी स्वरूप का आशीर्वाद प्राप्त किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम श्री प्रभारी सुरेंद्र सिंह नरूका ने कहा कि वर्तमान समय में इस प्रकार के कार्यक्रम समाज को एक दिशा प्रदान करने का कार्य करेंगे। स्त्री और पुरुष समाज के दो पहिए है बिना स्त्री के समाज की कल्पना नहीं की जा सकती।जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता भी रमन करने के लिए आते हैं। राधा के बिना कृष्ण,सीता के बिना राम,और पार्वती के बिना परमेश्वर की पूर्णता निश्चित नहीं है।यही कन्या सरस्वती,लक्ष्मी और दुर्गा तथा अन्नपूर्णा का स्वरूप है। हमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संकल्प के साथ हर क्षेत्र में कन्याओं को अग्रसर करना होगा।इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शांतिलाल शर्मा,सीमा शेर,लादू लाल मीणा,मधु सेन,संध्या किरण सेन,बिरदी मीणा,श्वेता माथुर, संगीता जैन,मुरारी सैनी,हेमराज चौधरी सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद था।


