Homeराज्यस्वामी धर्मदेव व राव इंद्रजीत सिंह ने डा. वंदना पोपली व सचिन...

स्वामी धर्मदेव व राव इंद्रजीत सिंह ने डा. वंदना पोपली व सचिन मालिक को बताया पंजाबी समाज का गौरव

हरियाणा/हिसार (गरिमा) :
स्मार्ट हलचल/बुधवार को रेवाड़ी की पंजाबी धर्मशाला में भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव के समर्थन में आयोजित समारोह में महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पधारे। पंजाबी समाज ने उनका ढोल नगाड़ों से व फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। भा री संख्या में उपस्थित पंजाबी समाज को देख स्वामी धर्मदेव व राव इंद्रजीत बहुत प्रसन्न हुए। उन्होंने पंजाबी समाज की एकजुटता के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष डाक्टर वंदना व एडवोकेट सचिन मालिक को बधाई दी और उन्हें पंजाबी समाज का गौरव बताया। स्वामी धर्मदेव ने पंजाबी समाज को बताया कि किस प्रकार से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पीछे भरी सभा में पंजाबी समाज का अपमान किया था और कहा था की इनकी संस्कृति हमारे से मेल नहीं खाती। उन्होंने कहा की हमें कांग्रेस के ये शब्द नहीं भूलने चाहिए। वोट की चोट से उनको मुंह तोड़ जबाव देना चाहिए। हमने बंटवारे के समय अपनी माटी व अपने देश भारत में रहना पसंद किया था। पंजाबी कौम सबका भला सोचती है, मगर ऐसे लोगों को भी जवाब देना जानती हैं।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा की मुझे खुशी है डा. वंदना ने व सचिन मालिक ने समाज को एक सूत्र में पिरोने का बहुत अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा की एडवोकेट सचिन मालिक दिमाग से ही नहीं दिल का भी प्रयोग करना जानते है। श्री राव ने कहा की पंजाबी समाज ने हमेशा मेरा सम्मान किया है, मैं उनके लिए हमेशा खड़ा मिलूंगा। उन्होंने कहा की लक्षमण सिंह को भी आप भारी मतों से विजई बनाएं।
डा. वंदना पोपली ने कहा की मैं रेवाड़ी की बेटी हूं, बहु भी हुं। रेवाड़ी के पंजाबी समाज का मुझे पूरा आशिर्वाद तो प्राप्त है ही 36 बिरादरी का भी आर्शीवाद प्राप्त है। उन्होंने राव व स्वामी जी को आश्वस्त किया कि भाई लक्ष्मण सिंह यादव रेवाड़ी से भारी मतों से विजयी होंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES