Homeभीलवाड़ाधौलाई वाले बाबा के उर्स में बुजुर्गों की शान में पढ़े कलाम,देश...

धौलाई वाले बाबा के उर्स में बुजुर्गों की शान में पढ़े कलाम,देश भक्ति गीतों से गुंजा कस्बा

क़ाछोला में धौलाई वाले बाबा के उर्स में उमड़े जायरीन,चूमी चौखट

स्मार्ट हलचल| क़ाछोला हजरत निजामुद्दीन निजामी के उर्स पर पहुंचे जायरीन,चादर शरीफ व अकीदत के फूल किये पेश जहाँ जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा,,,,मेरे भारत जैसा कोई देश नही,,,,,
क़ाछोला 20 जुलाई-कस्बे में हजरत निजामुद्दीन निजामी धौलाई वाले बाबा की दरगाह पर के उर्स मुबारक मौके पर चादर शरीफ का जलसा बड़े शानो शौकत के साथ शुरू हुआ। बाई पास स्तिथ मदरसा में बेंगू से आये कव्वाल अनवर भाई ने हुजूर की शान में,अली हुसैन की शान में,ख्वाजा की शान में, धौलाई वाले बाबा की शान कलाम पेश कर चादर पढ़ी।वही जय हिंद बेंड के अनवर भाई अकील भाई ने ये तो ख्वाजा का करम है,हक हुसैन मोला हुसैन,हक सैलानी या सैलानी,अलमदार अलमदार हमारा,दूल्हा बना है ख्वाजा,मेरे पीर के चेहरे पे सरकार नजर आते है सहित सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा,जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा,सत्यम शिवम सुंदरम, मेरे भारत जैसा कोई देश नही,हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए,देश भक्ति गीतों में जायरीन झूम उठे। इससे पूर्व पेश इमाम मौलाना मोहम्मद शाह आलम ,सूफी अब्दुल मजीद बाबा ने जलसा के साथ उर्स मुबारक जिंदाबाद व नारा ए तकबीर के साथ मौलाना मोहम्मद शाह आलम व दरगाह व उर्स कमेटी सदर हाजी शरीफ मोहम्मद मंसूरी के सानिध्य में चादर शरीफ पेश कि और अपने घर परिवार समाज देश प्रदेश के अमन, चैन,खुशहाली की दुआ की।

चादर शरीफ के जलसे के दौरान,थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी,एएसआई इंद्राज मीणा,प्रशासक रामपाल बलाई,विधायक प्रतिनिधि संदीप सोनी,वंश प्रदीप सिंह सोलंकी,पूर्व उपसरपंच रमेश चन्द्र बसेर,पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष भैरु लाल मंत्री,गौ शाला सचिव डॉ एन के सोनी,वरिष्ठ भाजपा नेता सत्य नारायण वैष्णव,बजरंग मंत्री,कैलाश धाकड़,सुरेश व्यास,अरविंद माली,मुनीर मोहम्मद लुहार,आम मुस्लिम सदर व उर्स कमेटी सदर हाजी शरीफ मोहम्मद मंसूरी, मोहम्मद शाबिर रँगरेज,उर्स कमेटी सेकेट्री बाबू मेवाती,खजांची मोहम्मद यूनुस रँगरेज,कमालुद्दीन रँगरेज,हाजी रमजान अली बिसायती,रफ़ीक़ मंसुरी,मुबारिक हुसैन मंसूरी,सरवर खान कायमखानी,बाबू शाह,पीर मोहम्मद मंसूरी,मोहम्मद इक़बाल रँगरेज,अब्बास अली,सद्दीक रँगरेज,मुबारिक रँगरेज,गफ्फार मोहम्मद,अब्दुल रहमान बागवान,पीर मोहम्मद मंसुरी,हकीम बागवान,अनवर हुसैन,इखलास मंसूरी,मोहम्मद अशफाक, अफजल मेवाती,नन्हे खान,अब्दुल सत्तार बागवान,सत्तार बिसायती,फैज मोहम्मद बागवान,फारूक बागवान,अब्दुल गफ्फार अब्बासी,अय्यूब बागवान, फिरोज मोहम्मद बागवान,इमरान बागवान,सलीम मंसुरी,शरीफ बिसायती, सद्दाम हुसैन सहित आदि उपस्तिथ थे।उर्स के दौरान कोटा,जयपुर,भीलवाड़ा,रावतभाटा,भीलवाड़ा, शाहपुरा,जहाजपुर,माण्डलगढ़, बेंगू,चित्तौड़गढ़,बीगोद,अमरगढ़,भिश्ती की झुपड़िया,सरथला,धामनिया,खजुरी सहित आदि से जायरीन पहुंचे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES