राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में लेंगे भाग
बानसूर ।स्मार्ट हलचल/कस्बें के कालका माता मंदिर रोड स्थित खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा संचालित निःशुल्क कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र के पहलवान विकास गुर्जर ने राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता में चयनित होकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। श्री बालाजी स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी बानसूर के संचालक कृष्ण पहलवान ने बताया कि कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा पिछले कई वर्षों से बानसूर में निशुल्क कुश्ती प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस केंद्र के पहलवानों ने राज्य स्तरीय ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीते हैं। विकास गुर्जर के चयन से केंद्र की सफलता को नई पहचान मिली है। निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र पर सैकड़ों युवा कुश्ती का अभ्यास करते हैं। इन पहलवानों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा नियुक्त कोच बालकिशन छावड़ी, विजय पहलवान, सुरेश, राजू पहलवान, विवेक, जगत, आशु और संदीप पहलवान ने विकास गुर्जर को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता बानसूर के कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है पहलवानों की इस उपलब्धि ने न केवल बानसूर बल्कि पूरे राजस्थान को गौरवान्वित किया है। प्रशिक्षण केंद्र का उद्देश्य क्षेत्रीय युवाओं को निशुल्क कुश्ती प्रशिक्षण देकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है।