Homeभीलवाड़ाप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को सुशासन दिवस के अवसर पर पूर्व...

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को सुशासन दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को पुष्पांजलि

 शिव लाल जांगिड़

सुशासन दिवस पर अटल बिहारी वाजपेई जी को पुष्पांजलि और शपथ ग्रहण करते हुए

लाडपुरा|स्मार्ट हलचल लाडपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को सुशासन दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें उनके जीवन और आदर्शों को याद किया जा रहा है। पुष्पांजलि अर्पण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति उद्यान में अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुशासन की शपथ ली। अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन और आदर्शों को याद करते हुए, हम सभी को सुशासन के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने और उसे निभाने का संकल्प लिया गया। डॉ. राहुल चौधरी के मार्गदर्शन में सुशासन दिवस का आयोजन, अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित सुशासन दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम डॉ. राहुल चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एएनएम लाजवन्ती, कम्पाउंडर शिवलाल धाकड़, शंभू कीर द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने श्रद्धा एवं सम्मान के साथ भाग लिया तथा अटल बिहारी वाजपेयी जी के राष्ट्र के प्रति योगदान को स्मरण किया। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर जनसेवा, कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का समापन शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में किया गया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES